Sunday, 24 November, 2024

---विज्ञापन---

Call Me Bae Review: फालतू टाइम है तो ही देखें ‘कॉल मी बे’, वरना पकड़ लेंगे सिर

Call Me Bae Review: अनन्या पांडे की कॉल मी बे ने एक बार फिर से निराश किया है, हालांकि ऑडियंस को उम्मीद थी की इस बार तो अनन्या कुछ अच्छा कर पाएंगी लेकिन कोई फायदा नहीं। अगर आप सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू...

Call Me Bae
इमेज क्रेडिट: Google
Movie name:Call Me Bae
Director:Collin D'Cunha
Movie Casts:Ananya Panday, Agastya, Gurfateh Pirzada, Vir Das, Varun Sood

Call Me Bae Review: (Ashwini Kumar) ‘एमिली इन पेरिस’ देखी है, नहीं देखी है… तो कोई बात नहीं, ‘डायनेस्टी’ तो देखी ही होगी… वो भी नहीं देखी है, तो कोई बात नहीं। क्योंकि ये दोनो सीरीज़ – एक सुपर रिच लड़कियों की स्टोरी है। धर्मा प्रोडक्शन के वेब सीरीज और वेब फिल्म्स बनाने वाले डिवीजन धर्मैटिक की लेटेस्ट ऑफरिंग ‘कॉल मी बे’ (Call Me Bae) इन दोनो का मिला जुला, लेकिन सस्ता वर्जन है। ‘कॉल मी बे’ की अनाउंसमेंट जब से हुई, और जब उसका ट्रेलर सामने आया, तो लगा कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर इस वेब सीरीज की कहानी बहुत हद तक ‘एमिली इन पैरिस’ जैसी होगी, जहां मेंशन्स में रहने वाली एक लड़की को अचानक डिजाइनर ड्रेस, सुपर एक्सपेंसिव पर्स, और हाई हील्स में मुंबई की नॉर्मल जिंदगी में उतार दिया गया हो।

थोड़ी एक्सपेक्टेशन्स भी बनी, मगर 8 एपिसोड वाले इस सीरीज के शुरु होने के चंद मिनटों के बाद ही आपको पता चल जाता है कि इस सीरीज में सब कुछ इतना सुपरफिशियल है कि आप रियलिटी तलाश भी नहीं सकते।

कैसी है वेब सीरीज की कहानी

साउथ दिल्ली के शाही घराने में महलों में रहने वाली बेला चौधरी को उनकी मां ट्रेंड कर रही है कि वो एक और सुपर रिच शहज़ादे से शादी करें और अपने मायके के फैमिली बिजनेस के साथ अपनी लाइफ को भी सेट कर लें। वो शहजादा है जिसे अगस्त्या ने निभाया है, जिसके साथ बेला यानि कि ‘बे’ न्यूयॉर्क में लिव इन में रहती हैं। दीपिका-रणवीर की वेडिंग डेस्टिनेशन में, सिद्धार्थ और कियारा के स्टाइल में शादी करें, और शादी के बाद बच्चे के लिए, अपनी शाही फैमिली में पति से दूर सास की बताई हुई बेरीज खाएं।

मगर बेला यानि ‘बे’ को चाहिए प्यार और हसबैंड का टाइम, जो अपनी बीवी के बर्थडे पर एक प्राइवेट याट तो गिफ्ट कर सकता है, घर के दरवाज़े पर चॉपर खड़ा कर सकता है, लेकिन वक्त नहीं दे सकता। नतीजा बेला का अफेयर हो जाता है – अपने जिम ट्रेनर से। जिम ट्रेनर के साथ बेला इंटीमेट होते, हस्बैंड, उनके क्लाइंट और प्रेस के सामने पकड़ी जाती हैं। और फिर होता है बॉयकॉट, हस्बैंड की पहचान से, ससुराल से, मायके से, फैमिली ग्रुप से, शॉपिंग ग्रुप से… यानि लाइफ़ ये है कि अगर आप वॉट्सएप ग्रुप से आउट, तो ज़िंदगी से आउट।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की राह पर चलीं अनुष्का शर्मा, लंदन से लौटने पर हुई थीं ट्रोल

सुपर फेक है स्टोरी

बेला का स्पिरिट एनिमल आउल, यानी कि उल्लू… उन्हे इंडीकेशन देता है कि मुंबई में उनकी लाइफ इंतज़ार कर रही है। 15 हज़ार का शैंपू और कॉमन जगहों पर बैठने से पहले सैनिटाइज़र छिड़कर बैठने वाली बेला को मुंबई में के हॉस्टल टाइम को-शेयरिंग रूम अपना वक्त बिताना पड़ता है। अब बेला, जो अपने 5 बैग्स, जिसमें डिजाइनर कपड़े, और सुपर एक्सपेंसिव हैंड बैग है उसे अपनी कॉलिंग मिलती है। एक बॉक्सर टाइप का हॉप पैंट पहनने वाले – न्यूज एंकर को ट्रोल करके, जो सेलिब्रिटी गेस्ट को अपने शो में बुलाकर, नेशन वॉट्स टू नो और सत्य की जीत चीख-चीख, उनके बेहद प्राइवेट सीक्रेट्स को सबको बताता है।

बेला टी.आर.पी नाम के इस चैनल में सोशल मीडिया इंटर्न की नौकरी लेती हैं, और मी-टू कैंपेन का चेहरा बनती है, जिसमें न्यूज़ एंकर के साथ एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी का मालिक शामिल है, जो चीफ मिनिस्टर बनना चाहता है। अब ज़ाहिर है इंडियन शो है, तो इसमें ज्ञान होगा.. तो इस सुपर फेक स्टोरी में, बहुत सारा ज्ञान और न्यूज़ के प्राइम टाइम शो का ऐसा रिप्रेजेंटेशन है, जो किसी ने ना कहीं देखा, ना सुना।

इंटरनेशनल शोज़ का मिक्स जुस है कॉल मी बे

इशिता मोइत्रा, रोहित नायर और समीना ने मिलकर, इस शो में इतने इंटरनेशनल शोज़ का मिक्स जुस बनाया है, कि आप तक किसी एक शो का टेस्ट भी नहीं पहुंचता। काइंडनेस इज़ नेवर आउट ऑफ़ फैशन और ब्रो-कोड की तरह गर्ल्स का बहन-कोड, जिसे सावधानी से बोलना पड़ता है… ये दो बातें, इस पूरे शो की हाईलाइट हैं। सेलिब्रिटी लाइफ़ दिखाने के लिए धर्मा की हर फिल्म, हर पार्टी में जैसे स्टार्स की लाइन लगती है, वैसे ही कॉल मी बे में कैमियो है… जिसमें उर्वशी रौतेला, सयानी गुप्ता और करिश्मा तन्ना का कैमियो है।

इशिता मोइत्रा इस सीरीज की क्रिएटर है और कॉलिन डी-कुन्हा इसके डायरेक्टर, उन्होंने बहुत कोशिश की, कि वो धर्मैटिक के इस शो में एमिली इन पेरिस और डायनेस्टी जैसा मैजिक क्रिएट कर सकें, लेकिन उन्होने इसे उनकी थर्ड कॉपी जैसा सस्ता वर्ज़न बनाकर रख दिया।

2 स्टार।

यह भी पढ़ें: Tanaav Season 2 Review: कश्मीर के हालात पर बने 12 एपिसोड, देखें क्यों फैला तनाव?

First published on: Sep 06, 2024 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.