Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लग्जरी ज्यूलरी ब्रांड बुल्गारी के140वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं। एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें वो इस ब्रांड की जूलरी पहन कहर बरपा रही हैं। इसी बीच देसी गर्ल को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें ब्रिटिश होस्ट एंडी पीटर्स ने प्रियंका को चियांका कह दिया। हालांकि ये उन्होंने जानबूझकर नहीं किया। लेकिन इस बात से देसी गर्ल के फैंस नाराज जरूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो गया है।
नहीं बोल पाए प्रियंका का नाम हो गई इतनी बड़ी मिस्टेक
दरअसल ये वीडियो पुराना है जब ब्रिटिश टीवी होस्ट एंडी पीटर्स एक प्रोग्राम के लिए लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम गए थे। उस म्यूजियम में कई सारे सेलेब्स के वैक्स स्टेच्य़ू बने हुए हैं, ऐसे में वो उन्हीं के बारे में बात कर रहे थे। लेकिन जुबान ऐसी अटकी की वो ठीक से नाम ही नहीं ले पाए और गलती से प्रियंका चोपड़ा को चियांका चॉप फ्री कह दिया।
एंकर ने गलती करेक्ट करने की भी की कोशिश
हालांकि अन्य होस्ट आदिल रे और शार्लोट हॉकिंस उन्हें करेक्ट करने की कोशिश की लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वो एक्ट्रेस का नाम सही से नहीं बोल पाए। इसी पर वो इतने बुरे फंसे कि ट्रोल हो गए। ऐसे में स्टूडियो में मौजूद होस्ट ने एंडी की टांग खींचते हुए कहा कि एंडी अगर आप कहीं किसी के पास जा रहे हैं तो पहले उसका सही नाम ही पता कर लें। जिनकी आप बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड की बड़ी स्टार तो है हीं साथ में हॉलीवुड का भी बड़ा नाम हैं।
देसी गर्ल के फैंस का भड़का गुस्सा
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और प्रियंका के फैंस ने इसे देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया। एक यूजर ने लिखा- यदि हमने गलत उच्चारण किया और उनका नाम गलत लिया और कुछ अपमानजनक कहा.. तो यह कहानी का अंत होगा। दूसरे ने लिखा- किसी को एंडी पीटर्स को यह बताने की ज़रूरत है कि कम से कम प्रियंका चोपड़ा ने मैडम तुसाद में अपना स्थान अर्जित किया है क्योंकि उन्होंने ऐसा नहीं किया है।
वह प्रियंका है दुनिया उसे जानती है कि तुम कौन हो। मैं एंडी को पसंद करता था – अब नहीं! वह सचमुच असभ्य था और उसका नाम बताना बिल्कुल भी कठिन नहीं है! इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं जिन्होंने एंडी को ट्रोल किया है।
यह भी पढ़ें: कोहराम मचाने आ रहे ‘Bhaiyya Ji’, जानें कैसा रहेगा पहले दिन का कलेक्शन?
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online