Box Office Collection: अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं कर पा रही है। इस फिल्म के अलावा भी बॉक्स ऑफिस पर पहले से कई फिल्में रिलीज हैं जैसे ‘भूल भुलैया 3′,’सिंघम अगेन’, ‘कंगुवा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’। ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही हैं। आइये जानते हैं फिल्मों ने वीकेंड के दौरान बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई।
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ 22 नवंबर 2024 को थिएटर पर रिलीज हुई है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म ने 25 लाख रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन इसने 52 लाख रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने तीसरे दिन करीब 34 लाख रुपये कमा लिए हैं। ऐसे में 3 दिन में फिल्म की कुल कमाई 1.11 करोड़ रुपए हो चुकी है।
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ कास्ट
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को अभिषेक बच्चन की करियर की सबसे कम शुरुआत करने वाली फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कमाई में इजाफा किया था। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एनआरआई अर्जुन सेन की कहानी दिखाती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। लेकिन वो अपनी बीमारी से तंग आकर हार नहीं मानता। बल्कि कैंसर से लड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। अभिषेक बच्चन के साथ एक्ट्रेस अहिल्या बामरू भी फिल्म में अहम रोल अदा करती नजर आई हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Vivek Oberoi New Rolls Royce: विवेक ओबेरॉय ने दिखाई चमचमाती कार की झलक, जानें नई गाड़ी की कीमत
थिएटर में फिल्मों ने वीकेंड के दौरान कितनी की कमाई
‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के 24वें दिन सिर्फ 1.90 करोड़ की कमाई की है और टोटल कलेक्शन 240.35 करोड़ रुपये हो गया है। ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 24वें दिन 3.40 करोड़ रुपये की कमाई कर कुल कलेक्शन 247.10 करोड़ कर लिया है। वहीं 10वें दिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में टोटल 18.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘कंगुआ’ ने 11वें दिन सिर्फ 1.35 करोड़ की कमाई कर अपना टोटल कलेक्शन 67.50 करोड़ कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कौन सी फिल्म लेकर आ रहे हैं Ranveer Singh? डायरेक्टर आदित्य धर संग स्वर्ण मंदिर की वायरल फोटो ने दिए संकेत