Box Office Collection Day 6: 7 फरवरी को रिलीज हुई हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ और जुनैद खान व खुशी कपूर की ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है। इसी दिन री-रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम धांसू कमाई कर नई फिल्मों को पीछे छोड़ रही हैं। बॉक्स ऑफिस कई फिल्में आपस में टक्कर दे रही हैं। आइए जानते हैं ताजा आंकड़े।
‘बैडएस रवि कुमार’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-6
हिमेश रेशमिया स्टारर ‘बैडएस रवि कुमार’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसके एक्शन और दमदार डायलॉग्स को पसंद किया जा रहा है। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, प्रभु देवा, कृति कुल्हाड़ी और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ₹20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹2.75 करोड़ की कमाई की, जबकि छठे दिन तक इसका कुल कलेक्शन ₹7.85 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसमें छठे दिन की शुरुआती कमाई ₹55 लाख रही।
‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-6
फिल्म ‘लवयापा’ की हालत अब इतनी खराब हो चुकी है कि इसके जल्द ही पर्दे से उतरने के आसार नजर आ रहे हैं। कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म की कमाई गिरकर 55 लाख रुपये रह गई, जबकि पांचवें दिन यह 51 लाख रुपये तक सिमट गई। अब छठे दिन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 60 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह ‘लवयापा’ का कुल छह दिनों का कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
‘सनम तेरी कसम’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-6
वेलेंटाइन वीक के पहले दिन री-रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ को शानदार शुरुआत मिली। इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार बढ़ोतरी देखी गई। पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, दूसरे दिन 6.22 करोड़ और तीसरे दिन रविवार का फायदा उठाकर 7.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हुआ। चौथे और पांचवे दिन 3.52 करोड़ और 3.07 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। छठे दिन फिल्म के करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 25.16 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: Chhaava Advance Booking: ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत, अब तक कमा डाले इतने करोड़
आने वाले दिनों में फिल्मों का कैसा रहेगा हाल?
‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ के कमजोर कलेक्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म का आगे का सफर मुश्किल भरा हो सकता है। ‘बैडएस रवि कुमार’ की कमाई भले ही धीमी हो रही हो, लेकिन यह अभी भी ‘लवयापा’ से आगे है। दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर यह देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करती है। दूसरी ओर, ‘लवयापा’ के फ्यूचर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खतरे की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। क्या ये फिल्में आने वाले दिनों में और कमा पाएंगी, या जल्दी ही सिनेमाघरों से बाहर हो जाएंगी? यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढे़ं: 1 करोड़ में बनी, कमाए 15.50 करोड़! 3 सुपरस्टार्स की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं होने देती बोर