Saiyaara-Dhadak 2-SOS 2 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर पिछले काफी वक्त से अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा पिछले काफी वक्त से अपना कब्जा जमाए हुए बैठी थी। फिल्म पिछले महीने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से अब तक ये फिल्म दर्शकों को थिएटर बुलाने में लगातार कामयाब हो रही थी। अब 18 दिन बाद सैयारा को तगड़ा झटका लगा है। फिल्म की कमाई में तगड़ी गिरावट देखी गई है। दूसरी ओर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 का हाल ही काफी बुरा चल रहा है। आइए एक नजर डालते हैं तीनों फिल्मों के लेटेस्ट कलेक्शन पर…
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा है। अनीत पहले भी स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं लेकिन अहान का स्क्रीन पर ये पहला डेब्यू है। उनकी फिल्म को पिछले एक महीने से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। हालांकि 18वें दिन सैयारा को तगड़ा झटका लगा है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने सोमवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद सैयारा का टोटल कलेक्शन 302.25 करोड़ रुपये हो गया है।
धड़क 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। सोमवार को 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार करते हुए ये फिल्म अभी तक कुल 12.80 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
यह भी पढ़ें: Naagin 7 में इच्छाधारी नागिन बन जहर उगलेगी ये हसीना! Ekta Kapoor के शो पर लेटेस्ट अपडेट क्या?
सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने 7.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी और सोमवार को सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का टोटल कलेक्शन 27.25 करोड़ रुपये हो गया है।