Tuesday, 25 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Box Office Collection: ‘छावा’ की कमाई में गिरावट, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की भी हालत हुई खस्ता, जानें फिल्मों की कमाई

Box Office Collection: अर्जुन कपूर की 'मेरे हसबैंड की बीवी' के चौथे दिन का कलेक्शन एकदम खस्ता हो गया है। वहीं विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की कमाई में गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का कितना हुआ कलेक्शन...

Box Office Collection
Box Office Collection

Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है। हालांकि, सोमवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन इसके बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जबकि दूसरी फिल्मों की हालत इसके सामने कमजोर नजर आ रही है। वहीं अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की तो बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता हो गई है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई।

‘छावा’ के कलेक्शन में गिरावट

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। हालांकि, दूसरे हफ्ते में कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने 18.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘छावा’ की कुल कमाई 345.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अब यह 350 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।

‘छावा’ की अब तक की कमाई

फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अब तक भारत में कुल ₹345.25 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले हफ्ते में इसने ₹219.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी इसकी कमाई जारी रही। आठवें दिन (शुक्रवार) को ₹23.5 करोड़, नौवें दिन (शनिवार) को ₹44 करोड़, दसवें दिन (रविवार) को ₹40 करोड़ और ग्यारहवें दिन (सोमवार) को ₹18.50 करोड़ का बिजनेस किया। इस दमदार कलेक्शन के साथ फिल्म सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें:  क्या Neetu Kapoor को नातिन ने दिया धक्का? बेटी रिद्धिमा कपूर ने बताया वायरल वीडियो का सच

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की हालत हुई खस्ता

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद शनिवार को 1.70 करोड़ और रविवार को 1.11 करोड़ का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म की कमाई गिरकर महज 51 लाख रुपये रह गई। अब तक फिल्म की कुल कमाई 4.82 करोड़ रुपए हुई है।

यह भी पढ़ें: 49 साल की Sushmita Sen करना चाहती हैं शादी! बताया अभी तक क्यों है कुंवारी?

First published on: Feb 25, 2025 07:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.