TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

27 जून को बॉक्स ऑफिस पर सुपरक्लैश, एक साथ भिड़ेंगी 5 फिल्में, 1 हो रही री-रिलीज

Box Office Mega Clashes: हाउसफुल 5 के बाद जून में कई अपकमिंग फिल्में लाइन में लगी हुई हैं, जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं। 27 जून 2025 को बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में ही 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें 1 मूवी दोबारा रिलीज हो रही है।

जून बॉक्स ऑफिस 2025 (Image Credit: Instagram)
Box Office Mega Clashes: बॉक्स ऑफिस पर इस समय हाउसफुल 5 का डंका बज रहा है और अब जून में अब कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जून में एक ही दिन एक साथ कई फिल्में थियेटर में उतर रही हैं, जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी टाइम से इंतजार कर रहे हैं। 27 जून 2025 को बॉक्स ऑफिस पर 5 फिल्में बड़े पर्दे पर उतर रही हैं, जिनमें से एक तो दोबारा बड़े पर्दे पर आ रही है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड से लेकर साउथ की कौन-कौन सी मूवीज 27 जून को रिलीज होने जा रही हैं। इन 5 फिल्मों से 2 से तो दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 के कलेक्शन को पछाड़ सकती है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी मशहूर रैपर की एंट्री? स्टंट शो का रह चुका है विनर

मां (2025)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां'  27 जून को रिलीज होने जा रही है, जो एक सुपरनैचुरल हॉरर मूवी है। इस फिल्म के साथ काजोल 3 साल बाद स्क्रीन पर दस्तक देने जा रही हैं और मूवी के टीजर और ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है।

कन्नप्पा

मांचू विष्णु की मच-अवेटेड फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज डेट भी 27 जून है और ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। अक्षय कुमार, मोहन लाल और काजल अग्रवाल समेत 27 एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं। सबसे खास बात ये है कि इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास कैमियो कर रहे हैं और उनको नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। जानकारी के अनुसार, मांचू विष्णु की फिल्म 'कन्नप्पा' एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो पहले नास्तिक होता था, लेकिन फिर वो भगवान शिव का कट्टर भक्त बन जाता है।

निकिता रॉय

सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्म 'निकिता रॉय' भी इस लिस्ट में शामिल है, जो 27 जून को रिलीज होगी। इस मूवी में परेश रावल और अर्जुन रामपाल लीड रोल में दिखने वाले हैं। ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें निकिता यानी सोनाक्षी एक गुरु की सच्चाई से पर्दा उठाने के पीछे लगी है।

ज्ञानवापी फाइल्स

27 जून 2025 को 'ज्ञानवापी फाइल्स' भी थियेटर में दस्तक देने आ रही है, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में साल 2022 में उदयपुर में हुई कन्हैयालाल के मर्डर पर बेस्ड है, जिसमें विजय राज जैसे दिग्गज एक्टर अहम रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान भरत एस श्रीनाते के हाथों में है और इसकी कहानी देशबन्धु ने लिखी है।

उमराव जान

इन 4 नई फिल्मों के बीच में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की ब्लॉकबस्टर मूवी री-रिलीज हो रही है। बता दें कि हम साल 1981 में आई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' की बात कर रहे हैं, जिसमें रेखा की अदाओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जी हां, 27 जून को रेखा स्टारर 'उमराव जान'भी दोबारा थियेटर में उतारी जा रही है। यह भी पढ़ें: मॉडल शीतल चौधरी से आखिरी बार क्या हुई बात, बहन का बड़ा खुलासा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.