Actress Gave Back-to-Back Flop: इंडस्ट्री की इस बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड स्टार किड ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान संग ब्लॉकबस्टर फिल्म से की थी. लेकिन बाद में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. एक ऐसी एक्ट्रेस, जिसने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी हैं. हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की, जिन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से अपना डेब्यू किया था. पहले सोनाक्षी फिल्मी दुनिया में नहीं जाना चाहती थीं. वो फैशन दुनिया में अपना नाम बनाना चाहती थी. लेकिन उनकी किस्मत में यही लिखा था.
सलमान खान संग किया डेब्यू
अपने शुरुआती दिनों में सोनाक्षी सिन्हा काफी वेट गेन कर रखा था, जिसकी वजह से वो फिल्मों में आने से कतराती थी. लेकिन बाद में उन्हें सलमान खान ने फिल्मों में लाया और साल 2010 की सुपरहिट ‘दबंग’ से शुरुआत हुई. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान संग की पत्नी का किरदार निभाया. उनकी और सलमान की ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब पसंद की गई. यही कारण रहा कि बॉक्स ऑफिस पर दबंग ब्लॉकबस्टर साबित हुई और सोनाक्षी को बॉलीवुड में एक अलग पहचना मिल गई.
बैक-टू-बैक 10 फिल्में फ्लॉप
दबंग के बाद सोनाक्षी ने 2012 में आई फिल्म ‘राउडी राठौर’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया. इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की. इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘जोकर’ का भी सोनाक्षी हिस्सा बनीं. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसके बाद ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘दबंग 2’ अच्छा कमबैक मिला. लेकिन बाद में एक्ट्रेस का करियर बुरी तरह फ्लॉप साबित होने लगा. लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी. बता दें कि साल 2019 तक एक्ट्रेस की बैक-टू-बैक 10 फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुई थीं.
कमबैक का इंतजार
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 में आई सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जटाधारा भी फ्लॉप साबित हुई है. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अब ओटीटी पर भी काम कर रही हैं. वहीं फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2024 में एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल से शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर सोना लगातार एक्टिव रहती हैं.