Dharmendra: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ यानी सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. आज 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया में हमेशा के लिए अमर रहेंगे. इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बेहद चाहता था. 60 के दशक से लेकर अबतक उन्होंने बेहतरीन फिल्में की और उम्र के इस पड़ाव में भी एक्टिव रहे. लेकिन क्या आपको पता है कि एक हीरोइन के पति ने उनसे बदला लेने के लिए उनका मुंह काला करवा दिया था. चलिए आपको पूरा किस्सा बताते हैं.
हीरोइन का पति लेना चाहता था बदला
इंडस्ट्री में नए-नए आए धर्मेंद्र ने साल 1965 में ‘फूल और पत्थर’ नाम की एक फिल्म की, जो बॉक्स ऑफिस पर जबतदस्त हिट साबित हुई थी. ये धर्मेंद्र के करियर की पहली हिट फिल्म भी है. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी शामिल थीं. दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए थे. कहा जाता है कि इस दौरान धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियां काफी बढ़ गईं थीं. बता दें कि मीना कुमारी पहले से ही शादीशुदा थी और ये सब बातें उनके पति कमाल अमरोही बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. आज में कमाल ने धर्मेंद्र से बदला लेने की ठान ली थी.
ऐसे लिया बदला
एक्ट्रेस मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने धर्मेंद्र से बदले लेने के लिए कुछ ऐसा किया कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. धर्मेंद्र से अपना बदला लेने के लिए साल 1983 में कमाल अमरोही ने धर्मेन्द्र को लेकर ‘रजिया सुल्तान’ नाम की फिल्म बनाई और इसी के एक सीन में अमरोही ने धर्मेंद्र का मुंह काला करवाया. कहा जाता है कि कमाल ने ये सीन इस फिल्म में जानबूझकर रखवाया था और वो इससे धर्मेंद्र और मीना कुमारी के अफेयर का बदला लेना चाहते थे. ये जानकर हर कोई हैरान रह गया था.
मीना कुमारी से प्यार करते थे धर्मेंद्र?
साथ की हुई कुछ फिल्मों के बाद धर्मेंद्र और मीना कुमारी का रिश्ता सुर्खियों में गया था. दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हुआ करते थे, जो करीब 3 साल तक चला. लेकिन आगे कुछ ऐसा सामने नहीं आया और वक्त के साथ ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. इस दौरान मीना कुमारी काफी दुख और उन्होंने शराब पीना भी शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से बाद में उनका निधन हो गया.