आज हम आपको बॉलीवुड का एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं, जिसने 80 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल एक ग्रैंड पार्टी के दौरान नशे में एक सुपरस्टार ने 16 साल की कमसीन हसीना को किस करना चाहा था. वहीं बॉलीवुड के एक विलेन ने एक्ट्रेस को बचाया था. चलिए जानते हैं.
80 के दशक की हैरान कर देने वाली ये घटना बॉलीवुड के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ से जुड़ी हुई है. एक पार्टी में नशे की हालत में जैकी श्रॉफ कथित रूप से तब्बू को जबरदस्ती किस करने लगे थे. उस समय इस बात घटना को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस फराह नाज और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘दिलजला’ की शूटिंग खत्म होने पर बॉलीवुड के मशहूर विलेन डैनी डेंजोंगप्पा ने शानदार पार्टी रखी थी. इस पार्टी में कई सितारे शामिल हुए थे. एक्ट्रेस फराज नाज के साथ उनकी बहन तब्बू भी इस पार्टी का हिस्सा बनी थीं. तब तब्बू मात्र 16 साल की थीं.
पार कर दी थी सारी हदें
इसी पार्टी के दौरान ये घटना हुई. जैकी श्रॉफ ने काफी शराब पी हुई थी. कथित रूप इसी दौरान उन्होंने तब्बू को जबरन किस करने की कोशिश की थी. जैकी श्रॉफ पूरी तरह बेकाबू हो गए थे. ऐसे में डैनी साहब ने आकर जैकी को एक्ट्रेस से दूर किया था. ये एक बहुत ही हैरान क्र देने काली घटना थी. इसके बाद एक्ट्रेस फराह नाज जैकी श्रॉफ से काफी नाराज हो गई थीं. उन्होंने खुद बताया था कि अगर सही समय पर डैनी साहब जैकी को दूर नहीं करते तो जैकी तो तब्बू के साथ सारी हदें पार करने वाले थे. हालांकि बाद में एक्ट्रेस फराह नाज ने सफाई देते हुए कहा कि ये सब एक मिस-अंडरस्टैडिंग थी.