Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

36 साल छोटी हीरोइन बनीं Amitabh Bachchan की मां, मूवी ने जीते 18 अवार्ड, बन गया रिकॉर्ड

Amitabh Bachchan Movie: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का कोई जवाब नहीं! 70 के दशक से लगातार फिल्मों में छाए बिग बी का जलवा आज भी कायम है. 83 की उम्र में भी उनपर वही जोश और अपने काम के प्रति समर्पण दिखता है. आज हम आपको उनकी एक बहुत ही दिलचस्प फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसमें उनसे 36 साल छोटी एक्ट्रेस उनकी मां बनीं थी.

Amitabh Bachchan Movie: साल 2009 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसा रोल निभाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड का एक मास्टरपीस बताया जाता है. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई के साथ ही फिल्म ने 18 अवार्ड अपने नाम किए. इस फिल्म की सबसे खास बात ये थी फिल्म में अमिताभ बच्चन से 36 साल छोटी एक्ट्रेस ने उनके मां का किरदार निभाया था. वहीं अभिषेक बच्चन ने उनके पिता का रोल निभाया.

36 साल छोटी हीरोइन बनीं बिग बी की मां

अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं. जी हम बात कर रहे हैं साल 2009 की सुपरहिट फिल्म ‘पा’ की, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस विद्या बालन लीड ने रोल निभाया था. फिल्म में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाया था. वहीं अभिषेक बच्चन अपने ही पिता के पिता बने थे. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोजेरिया नाम की एक अजीब और लाइलाज बीमारी से जूझ रहा होता है. इस बीमारी की वजह से लड़का तेजी से बूढ़ा होने लगता है.

मूवी ने जीते 18 अवार्ड

इस फिल्म के लिए बिग बी का इस तरह मेकओवर किया कि आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. अपने इस किरदार से बिग बी ने हर बार की तरह फिर से दर्शकों का दिल लिया. उनके किरदार की खूब सराहना हुई. फिल्म में एक्ट्रेस विद्या बालन ने उस लड़के (अमिताभ बच्चन) की मां का किरदार निभाया था, जो पेशे से डॉक्टर होती हैं. बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता के साथ ही ‘पा’ ने 18 अवार्ड जीते. बिग बी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था. नेशनल अवार्ड के अलावा फिल्मफेयर का भी बेस्ट एक्टर अवार्ड अमिताभ बच्चन ने ही जीता था.

First published on: Dec 25, 2025 03:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.