Bhoot Bangla से The Bhootnii तक, 2025 में डराने आ रहीं ये 5 हॉरर फिल्में
horror movie 2025
Upcoming Horror Movies 2025: गेम चेंजर, छावा, सिकंदर जैसी एक्शन, रोमांस फिल्में तो इस साल थियेटर में आपको देखने को मिल चुकी है। मगर अब हॉरर-कॉमेडी फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने भी वाली हैं। हॉरर जॉनर की कई फिल्में साल 2025 में आने वाली है, 2025 को थियेटर में कई मच-अवेटेड हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें मौनी रॉय, नुसरत भरुचा, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फिल्में शुमार हैं। चलिए जानते हैं कि 2025 में कौन-कौन-सी भूतिया फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ ने तोड़ा ‘छावा’ का ये रिकॉर्ड, इस मामले में आगे निकले सलमान खान!
भूत बंगला
अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन का फिर मिलन होने जा रहा है, साल 2025 में दोनों एक साथ फिल्म भूत बंगला लेकर आ रहे हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो आपको हंसाने और डराने आ रही हैं। भूल भुलैया में यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी हैं और अब इस फिल्म से एक बार फिर फैंस सरप्राइज मिलने वाला है।
द भूतनी
संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक की नई फिल्म 'द भूतनी' 2025 की मचअवेटेड हॉरर कॉमेडी मूवी है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है, जिसमें नागिन फेम मौनी रॉय भूतनी बनी दिखाई देने वाली हैं। डर, हंसी और हाई-ऑक्टेन एक्शन के रोलरकोस्टर के लिए तैयार हो जाइए, जिसे सिद्धांत सचदेव ने लिखा और निर्देशित किया है।
मांं
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की जल्द ही एक हॉरर फिल्म में नजर आने वाली है, जिसका नाम मां है। इस फिल्म का पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं। मां का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसे साईविन क्वाड्रास ने लिखा है। इस मूवी के साथ काजोल का सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में डेब्यू होने जा रहा है, यह फिल्म 27 जून को रिलीज होने जा रही है।
थामा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर 'थामा' का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, क्योंकि यह भी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। थामा एक ही समय में हंसने और चीखने का मतलब फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। यह फिल्म साल 2025 दिवाली के मौके पर दर्शकों को डराने और हंसाने आने वाली है।
छोरी 2
हॉरर फिल्मों की लिस्ट में 'छोरी 2' का नाम भी शामिल है, जिसमें नुसरत भरुचा, सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल जैसे स्टार्स अहम रोल में दिखने वाले हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी।
यह भी पढ़ें: EID 2025: ईद पर फैंस से यूं मिले सलमान खान, बालकनी से भांजा-भांजी संग दी बधाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.