Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Bollywood के इन 6 KISSING सीन ने खूब लूटी लाइमलाइट, एक तो है आजतक का सबसे लंबा चुंबन

Bollywood Controversial Kissing Scenes: बॉलीवुड में कई किसिंग सीन पर जमकर कंट्रोवर्सी हुई थी। इनमें 6 फिल्में शामिल हैं।

madhuri dixit vinod Khanna Karisma Kapoor Aamir Khan kissing scene
Bollywood top most Controversial Kissing Scenes

Bollywood Controversial Kissing Scenes:हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड में भी किसिंग सीन्स अब आम बात हो गई है, लेकिन हिंदी सिनेमा के कुछ किसिंग सीन्स पर काफी बवाल भी हुआ है। अब तो हर फिल्म में इंटीमेंट और किसिंग सीन्स शामिल होता है और उन्हें लोगों के लिए भी ये काफी नॉर्मल हो गया है। किसिंग सीन की बात हो तो इंडस्ट्री के कुछ ऐसे भी ऑन स्क्रीन जोड़िया रही हैं जिनकी किस पर खूब बवाल हुआ है। आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे ही मोस्ट कंट्रोवर्सियल किसिंग सीन के बारे में बताने वाले हैं।

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित

किसिंग सीन की जब भी बात होती है तो उसमें फिल्म दयावान के स्ट्रीमि किस का जिक्र होना तो लाजमी है। इस मूवी में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच काफी इंटीमेट सीन्स फिल्माए गए थे। मगर माधुरी और विनोद खन्ना के लिपलॉक पर तो हर किसी चौका दिया था। आज तक उन दोनों का वो किसिंग सीन इंडस्ट्री के मोस्ट हॉट किस में शुमार है।

करिश्मा कपूर-आमिर खान

सुपरस्टार आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी तो सभी ने देखी ही होगी। अगर मूवी नहीं भी देखी तो इसका गाना परदेसी-परदेसी जाना नहीं तो जरूर ही सुना होगा। फिल्म ने के गानें तो लोगों की जुबान पर चढ़े थे, इसके साथ ही फिल्म में आमिर और करिश्मा के लिप किस ने भी जमकर सुर्खियों बटोरी थी। वो आज भी बॉलीवुड फिल्मों का सबसे लंबा किस है और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि उस एक सीन को कई सारे टेक के बाद आखिरी शॉट लिया था।

ऋतिक रोशन-ऐश्वर्या राय

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने फिल्म धूम 2 में स्क्रीन शेयर किया था। मूवी में ऐश और ऋतिक के किसिंग सीन पर भी काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। उस समय ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि अपनी बहू ऐश्वर्या के ऑन स्क्रीन किस करना अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कुछ खास रास नहीं आया था। जबकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन डॉन के रोल में थे और अभिषेक बच्चन पुलिसवाले के किरदार में दिखाई दिए थे।

शाहरुख खान-कैटरीना कैफ

शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है और उन्होंने स्क्रीन पर नो किसिंग पोलिसी को फिल्म जब तक है जान के लिए तोड़ा था। इस मूवी में किंग खान ने एक्ट्रेस कैटरीना कैफ संग इंटीमेट और किसिंग सीन दिए थे। कैटरीना और शाहरुख के किसिंग सीन ने खूब तूल पकड़ा था। इस पर सफाई देते हुए शाहरुख ने कहा था कि इस सीन के दौरान उनको काफी अजीब लग रहा था। मगर आदित्य चोपड़ा के फोर्स करने पर उनको वो सीन करना पड़ा था।

इमरान हाशमी-मल्लिका शेरावत

मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने काफी बोल्ड और किसिंग सीन दिए हैं और इन सीन्स जमकर सुर्खियां भी बटोरी थी। इस फिल्म को आज भी लोग अपनी फैमिली के साथ देखने से कतराते हैं और अकेला देखना पसंद करते हैं। इमरान हाशमी के करियर को इस फिल्म नए पंख दिए थे और उन्हें इंडस्ट्री किसिंग स्टार बना दिया था।

धर्मेंद्र-शबाना आजमी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। वैसे तो रणवीर-आलिया की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था। मगर इस फिल्म दिग्गज एक्टर धर्मेद्र और एक्ट्रेस शबाना आजमी के किसिंग ने तो हंगामा ही मचा दिया था। इस उम्र में दोनों के ऑन स्क्रीन लिपलॉप पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए थे।

First published on: Jan 07, 2024 12:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.