Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

ब्रेकअप रूमर्स पर लगा फुल स्टॉप, हाथों में हाथ डाले देर रात स्पॉट हुआ ये पॉपुलर स्टार कपल

Tamannaah Bhatia Vijay Varma: ब्रेकअप रूमर्स के बीच देर रात बी-टाउन का मोस्ट पॉपुलर कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा डिनर डेट पर गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे हुए रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया। तमन्ना और विजय का स्पॉटेड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tamannaah Bhatia, Vijay Varma (1)

Tamannaah Bhatia Vijay Varma: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अलावा बॉलीवुड के एक और क्यूट कपल के ब्रेकअप रूमर्स पिछले दिनों गॉसिप गलियारों में जमकर फैल रहे थे। कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं। मगर इस बीच अब कल रात विजय और तमन्ना को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया गया। इन दोनों के ब्रेकअप रूमर्स पर अब पूर्ण विराम लग गया है और कपल ने साफ कर दिया है कि वो दोनों साथ हैं और खुश हैं।

तमन्ना और विजय की डिनर डेट 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है। बीती रात कपल ने एक बार फिर मुंबई के रेस्टोरेंट में डिनर डेट का मजा लिया। रेस्टोरेंटसे बाहर निकलते हुए कपल को पैपराजी ने अपने कैमरे  में कैद किया। तमन्ना और विजय का पोस्ट डिनर डेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 20 साल की बेटी की मौत से सदमें में मशहूर एक्ट्रेस, निधन के 5 दिन बाद शेयर की भावुक पोस्ट

हाथों में हाथ थामे आए नजर 

इस दौरान विजय वर्मा अपनी लेडी लव तमन्ना भाटिया को बड़े प्यार से संभालते हुए उन्हें नीचे लेकर आए हैं और उन्हें कार में बिठाया। इस दौरान कपल ने पैपराजी को देखते हुए स्माइल करते हुए पोज भी किए। डेनिम शैकेट, क्रॉप टॉप और पैंट में तमन्ना बेहद हॉट लग रही थीं और व्हाइट कलर के आउटफिट में विजय भी काफी हैंडसम लग रहे थे।

क्यों फैली ब्रेकअप की अफवाह? 

मलाइका और अर्जुन कपूर के अलग होने की अफवाहों के बीच तमन्ना और विजय के भी ब्रेकअप की रूमर्स तेजी से फैली थी। दरअसल, अंबानी की पार्टी में तमन्ना अकेले पहुंची थी और उसके अलावा कई इवेंट में भी दोनों को साथ में स्पॉट नहीं किया। ऐसे में लोग कयास लगाने लगे थे कि तमन्ना और विजय का ब्रेकअप हो गया है, मगर अब कपल ने फिर साथ आकर क्लियर कर दिया है कि वो दोनों साथ है और काफी खुश भी हैं।

यह भी पढ़ें: 5 साल बड़े एक्टर के प्यार में पड़ी तलाकशुदा एक्ट्रेस? डेटिंग रूमर्स के बीच दे दिया ये हैशटैग

First published on: Aug 11, 2024 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.