सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ‘ज्वैल थीफ’ नेटफ्लिक्स पर भारत में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। सैफ ने इस मूवी में चोर की भूमिका निभाई है। वहीं जयदीप अहलावत ने भी विलेन का किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी। आज हम आपको उन मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें बॉलीवुड स्टार्स चोरी करते नजर आए हैं। इनकी मूवीज आप ओटीटी पर देख सकते हो। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस एक्टर का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Jewel Thief से पहले ये 5 फिल्में भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड, OTT पर देखें
सलमान खान
सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्टर ने ‘किक’ मूवी में डेविल का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। वो भी इस मूवी में बैंक से पैसा चुराते नजर आए थे। जहां रणदीप हुड्डा पुलिस बनकर उनके पीछे लगे थे। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ऋतिक रोशन
‘धूम 2’ में ऋतिक ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था। मूवी में वो अलग-अलग गेटअप लेकर अलग-अलग जगहों पर चोरी करते नजर आए थे। इस मूवी में ऋतिक के साथ-साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में थे। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
अविनाश तिवारी
‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अविनाश तिवारी भी अपनी सूझ-बूझ और चालाकी से हीरा चुराते नजर आते हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो अविनाश के साथ-साथ मूवी में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया, रिधिमा पंडित और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आए हैं। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ‘स्पेशल 26’ में अक्षय अपनी गैंग के साथ खुलेआम चोरी करते नजर आ चुके हैं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर, जिमी शेरगिल, मनोज बाजपेयी, काजल अग्रवाल, राजेश शर्मा और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
आमिर खान
‘धूम 3’ में आमिर खान भी चोर बनकर बैंक लूटते नजर आते हैं। इसमें उन्होंने डबल रोल निभाया है। आमिर के साथ-साथ मूवी में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ भी नजर आए हैं। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Money Heist और Jewel Thief में 5 बड़े अंतर, क्या प्रोफेसर को टक्कर दे पाए सैफ?