Salman Khan से Ranbir Kapoor तक, जब बॉलीवुड स्टार्स ने रोल के लिए किया जबरदस्त ट्रांसर्फोमेशन
Photo Credit- Instagram
Bollywood Stars Transformation: बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने फिल्मों के लिए अपना गजब का ट्रांसर्फोमेशन कर डाला। इस लिस्ट सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक लिस्ट में शामिल हैं। चाहे वजन बढ़ाना हो या वजन घटाना हो, ये स्टार्स अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने में कभी भी पीछे नहीं रहे। वहीं एक्टिंग के साथ-साथ इनके ट्रांसर्फोमेशन पर फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया। आइए आपको भी बताते हैं सलमान खान और रणबीर कपूर के अलावा इस लिस्ट में और किस-किस सितारे का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: ‘जीत पर भी गाली पड़े तो…’, The Traitors की विनर Urfi के सपोर्ट में उतरे Raftaar, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी मूवी 'सुल्तान' में एक सीन में वजन बढ़ाया तो एक में फिट बॉडी में भी नजर आए। उनका ये एक्सपेरिमेंट लोगों के दिल में उतर गया था। 2016 में आई इस मूवी में सलमान खान ने एक पहलवान का किरदार निभाया था। वहीं उनके साथ-साथ मूवी में अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आई थीं।
आमिर खान
आमिर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। साल 2016 में आई उनकी 'दंगल' मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस मूवी ने बॉलीवुड में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं आमिर खान ने भी इस मूवी में अपने लुक पर एक्सपेरिमेंट किया था। मूवी के जरिए उन्होंने अपनी फैट टू फिट जर्नी को बखूबी दिखाया था।
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने भी 'सरबजीत' मूवी में अपने लुक को बदलकर ऑडियंस को चौंका दिया था। रणदीप ने मूवी में लगभग 26 किलो वजन कम किया था। मूवी में वो बिल्कुल अपने किरदार में डूब गए थे। ऑडियंस को उन्होंने एहसास ही नहीं होने दिया कि वो मूवी में एक्टिंग कर रहे हैं। हर किसी को उनके अंदर असली सरबजीत ही नजर आया।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने जब 'सुपर 30' की थी तो उन्हें साधारण बॉडी दिखानी थी। वहीं इसके वो 'वॉर' मूवी में नजर आए और मूवी में उन्हें सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए सिर्फ दो महीने का समय दिया गया था। लेकिन उन्होंने पूरी मेहनत के साथ वर्कआउट कर दो महीने में सिक्स पैक एब्स वाली बॉडी बनाई थी। उनकी जर्नी भी काफी दिलचस्प थी।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' मूवी में काफी वजन बढ़ाया था। वहीं इसके बाद नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग के लिए उन्हें वापस से फिट बॉडी में आना था। लेकिन अपनी मेहनत के दम पर एक्टर ने तीन साल में अपनी दुबली पतली बॉडी वापस से हासिल की। अब 'रामायण' में वो फिट बॉडी में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Criminal Justice 4 से पहले तीनों सीजन भी रहे सुपरहिट, कहानी ने हर बार तोड़े लॉजिक के सारे फॉर्मूले
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.