Smriti Biswas Passed Away: बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हिंदी और बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया है। राजकपूर और गुरुदत्त जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने 100 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। इस खबर से सिनेमा जगत को बहुत बड़ा झगटा लगा है।
नहीं रहीं स्मृति बिस्वास
अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास नारंग का बुधवार शाम को निधन हुआ है। उन्होंने फरवरी महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। एक्ट्रेस के निधन से उनके चाहने वाले दुखी हो गई हैं और एक्ट्रेस की मौत पर शोक जता रहे हैं। स्मृति बिस्वास ने बंगाली और हिंदी सिनेमा के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया था।
Veteran actor Smriti Biswas dies aged 100, Hansal Mehta pays tribute: Thank you for blessing our lives https://t.co/MWLzsHKioj
— HT Entertainment (@htshowbiz) July 4, 2024
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने जताया शोक
स्मृति बिस्वास के निधन पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ट्वीट कर उनके मौत पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को कल गुजरे जमाने की अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपनी सेंचुरी मनाई, 1940 और 1950 के दशक में सबसे जीवंत और आकर्षक एक्ट्रेसेसे में से एक थीं।’
FHF was deeply saddened to hear of the passing away of yesteryear actress Smriti Biswas yesterday. Smriti Biswas, who celebrated her centenary in February this year, was one of the most vivacious and attractive actors in the 1940s and 50s… pic.twitter.com/zyetZ9v69K
— Film Heritage Foundation (@FHF_Official) July 4, 2024
बहन के घर पर तोड़ा दम
स्मृति बिस्वास नारंग उम्र के इस पड़ाव पर कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थीं। इस वजह से वो 28 साल पहले ही नासिक में अपनी बहन के पास रहने चली गई थीं। जहां वो सिंपल लाइफ बिता रही थीं। एक्ट्रेस ने बुधवार शाम अपनी बहन के घर पर ही आखिरी सांस ली। उन्होंने हिंदी सिनेमा में तीन दशकों तक अपना योगदान दिया है और कई हिट फिल्में दी। गुरुवार सुबह 10 बजे एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: GOLD का बांधनी घाघरा पहन ‘मामेरू’ रस्म में खूब जंची Radhika Merchant, जानें दुप्पटे की खासियत