हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक से बढ़कर एक विलेन हुए, जिनके चर्चे आज भी हुआ करते हैं. बड़े पर्दे पर अपने खूंखार रूप से इन कलाकारों ने दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. आज हम आपको एक ऐसे ही आइकाॅनिक बॉलीवुड विलेन से मिलवा रहे हैं, जिनके चर्चे आज भी फिल्मी दुनिया में हुआ करते हैं. आज भले ही वो हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनका अंदाज हमेशा के लिए अमर हो गया है. चलिए जानते हैं.
बड़े पर्दे के विलेन
जी हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘शोले’ के ‘गब्बर’ यानी अभिनेता अमजद खान की, जिनके दमदार और खूंखार किरदार आज भी दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. अपने किरदार ‘गब्बर’ से घर-घर मशहूर हुए अमजद खान आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में खूब पसंद की जाती हैं. अपने पूरे करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट और सुपरहिट फिल्में दीं. बड़े पर्दे पर विलेन के अलावा भी उन्होंने कई मजेदार किरदार निभाए हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म में पानी की जगह खून पीती है हीरोइन, यूनिक कहानी ने बनाया ब्लॉकबस्टर
फैंस का मिला भरपूर प्यार
अमजद खान उन एक्टर्स ने से थे, जिनके हर एक किरदार को भरपूर प्यार मिलता था. कई बार उन्हें फिल्मों में हीरो-हीरोइन से ज्यादा सराहा गया. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों के साथ उन्होंने फिल्में की. उनका हर एक किरदार खास हुआ करता था. अपने आइकाॅनिक किरदार ‘गब्बर’ से अमजद खान ने एक अलग ही पहचान हासिल की, जिसकी दीवानगी आज भी नहीं गई. उनकी पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि उनके निधन के बाद भी उनकी 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई थीं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें रातोंरात ग्लोबल स्टार बना दिया था.

निधन के बाद रिलीज हुई 10 से ज्यादा फिल्में
बेहद ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले अमजद खान अपने आखिरी दिनों में भी सिनेमा से जुड़े हुए थे. उस समय उनके पास कई फिल्में थीं. 1992 में उनके अचानक निधन के बाद भी उनकी 10 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुई थी, जिनमें ‘बेचैन’, ‘रुदाली’, ‘कलिंगा’, ‘अनोखी चाल’, ‘आतंक’, ‘हुकुमनामा’, ‘दो फंटूश’, ‘मुहाफिज’, ‘पुलिस वाला’, ‘दिल ही तो है’, ‘जान पे खेलकर’ और ‘वक्त का बादशाह’ जैसी शानदार फिल्में शामिल थीं.