Rajesh Khanna Cried: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज यानी 29 दिसंबर को जन्म हुआ था. उनकी बतरीन फिल्मों और शानदार स्टाइल के दर्शक दीवाने थे. लड़कियां उनपर जान छिड़का करती थीं. वहीं इंडस्ट्री में एक ऐसी अदाकारा भी थीं, जिनसे उनका बेहद लगाव था. इतना लगाव कि एक्ट्रेस की शादी पर राजेश खन्ना फूट-फूटकर रोए थे और कहा था कि मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया. चलिए उस हसीना से आपको मिलवाते हैं.
राजेश खन्ना की हीरोइन
राजेश खन्ना की इस चहेती हीरोइन का नाम मुमताज है, जिन्होंने अपने करियर में राजेश खन्ना संग एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. राजेश खन्ना संग उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी हमेशा सुपरहिट साबित होती थी. मुमताज ने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फिल्मों से की. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दारा सिंह संग काम किया. मुमताज ने दारा सिंह संग लगभग 16 फिल्मों में लीड हीरोइन के रूप में दिखीं. अपने फिल्मी करियर में मुमताज ने एक से बढ़कर एक फिल्मी सितारों संग काम किया. लेकिन राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी ऑल टाइम सुपरहिट साबित हुई.

फूट-फूटकर रोए थे राजेश खन्ना
करीब 10 फिल्मों में राजेश खन्ना और मुमताज की शानदार जोड़ी देखने को मिली. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. इंडस्ट्री में इनके प्यार के चर्चे भी खूब हुआ करते थे. लोगों का मानना था कि दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा है. लेकिन ऐसा कभी खुलकर सामने नहीं आया. दोनों एक दूसरे को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते थे. वहीं जब साल 1974 में मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी रचाई तो राजेश खन्ना उनकी शादी में खूब रोए थे. इसका खुलासा मुमताज ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में किया था.