TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं Abhishek Ray? जिन्होंने लिखी नए दौर की ‘जंगल बुक’; बॉलीवुड सितारे भी हुए फैन

Abhishek Ray Launches Wildlife Book: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार अभिषेक रे ने हाल ही में अपनी नई बुक को लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने जंगल की वाइल्डलाइफ के बारे में विस्तार से लिखा है। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

Photo Credit- Instagram
Abhishek Ray Launches Wildlife Book: बॉलीवुड के फेमस संगीतकार अभिषेक रे चर्चाओं में छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी 'बाग टाइगर-द इनसाइड स्टोरी' बुक को लॉन्च किया है। इस बुक को उन्होंने नए दौर की 'जंगल बुक' कहा है। ये आपराधिक थ्रिलर बुक बाघों के अवैध शिकार पर आधारित है। बॉलीवुड सितारे भी इस किताब की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब आप भी इस बुक के लेखक के बारे में अधिक जानना चाहते होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर अभिषेक रे कौन हैं? यह भी पढ़ें: Saiyaara के बाद अनीत पड्डा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, फातिमा सना शेख संग आएंगी नजर?

कौन हैं अभिषेक रे?

अभिषेक रे बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैं। उन्होंने पुरस्कार जीतने वाली बड़ी-बड़ी फिल्मों में संगीत दिया है। इस लिस्ट में पान सिंह तोमर, साहेब-बीवी और गैंगस्टर, वेलकम बैक, चार दिन की चांदनी, तेरा क्या होगा जॉनी, शार्गिद और वेडिंग एनिवर्सरी जैसी मूवीज शामिल हैं। अपनी पर्सनल लाइफ में वो पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी बॉलीवुड की कमाई एक बंजर पहाड़ी को घने जंगल में बदलने में लगा दी।

बुक की कहानी बाघों के जीवन पर आधारित

अभिषेक ने हाल ही में अपनी वाइल्ड लाइफ क्राइम बुक 'बाग टाइगर-द इनसाइड स्टोरी' को लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने बाघों के जीवन के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही ये भी बताया है कि कैसे बाघों को अवैध शिकार बनाया जाता है। इस बुक में सामाजिक तनावों के बारे में भी सही ढंग से लिखा गया है। वहीं उन्होंने अपने बुक के हीरो का नाम 'जग्गू' रखा है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स उनकी इस बुक की तारीफ भी कर रहे हैं।

बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ

बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ ने अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा कि अभिषेक मनोरंजन जगत के साथ-साथ पर्यावरण में भी अलग बदलाव लाते हैं। उनकी बुक का हीरो जग्गू भी उन्हीं की तरह ही पर्यावरण की रक्षा करता है। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने भी तारीफ करते हुए लिखा कि वन्यजीवों के प्रति अभिषेक का जुनून काबिल-ए-तारीफ है। इसके साथ ही सिंगर शान और कविता कृष्णमूर्ति ने अभिषेक के काम की तारीफ की। यह भी पढ़ें: TV की 3 हसीनाओं के मासूम बच्चे हुए ट्रोल, किसी ने दिया मुंहतोड़ जवाब तो किसी ने साधी चुप्पी!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.