Bollywood Movie: बॉलीवुड एक्टर्स के लिए फिल्में ठुकराना कोई नई बात नहीं रही है। अक्सर ही जब एक्टर को स्टारडम मिल जाता है, तो कई बार वह अपने मुताबिक रोल और स्क्रिप्ट की डिमांड करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि डेट्स न होने की वजह से एक्टर या एक्ट्रेस को फिल्म ठुकराना पड़ जाता है। ऐसी ही एक फिल्म थी जो साल 1973 में थिएटरों में रिलीज हुई थी। फिल्म जब रिलीज हुई तो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई बल्कि फिल्म के फ्लॉप एक्टर की किस्मत रातों-रात चमक गई। नतीजा ये हुआ कि वो एक्टर आगे चलकर बॉलीवुड का महानायक बन गया।
ये था फिल्म का नाम
यहां जिस एक्टर के बारे में बात हो रही है, महानायक सुनने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि वो अमिताभ बच्चन हैं। सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बिग बी का डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ था। इसके बाद उनकी कई सारी फिल्में आईं लेकिन सब फ्लॉप साबित हुईं।
नतीजा ये हुआ कि एक्टर को लोगों ने अपनी फिल्मों में लेना तब बंद कर दिया। इसके बाद 11 मई, 1973 में अमिताभ बच्चन के हाथ 'जंजीर' लगी जिसने एक्टर की किस्मत को रातों-रात पलट दिया।
यह भी पढ़ें: 70s के दशक के 5 एक्टर्स, जिनका डेब्यू रहा फ्लॉप; फिर हिट फिल्मों से लगाई हैट्रिक
5 एक्टर्स ने ठुकराई थी फिल्म
बता दें कि फिल्म 'जंजीर' को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था, जबकि सलीम-जावेद ने लिखा था। फिल्म को लेकर मेकर्स सबसे पहले देव आनंद के पास गए थे लेकिन फिल्म में गाने नहीं होने की वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उनके बाद धमेंद्र, राजकुमार, राजेश खन्ना और फिल्म की एक्ट्रेस मुमताज ने भी इसे ठुकरा दिया।
बाद में मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को ऑफर दिया। बतौर एक्ट्रेस जया बच्चन को साइन किया गया। यहीं से अमिताभ बच्चन की किस्मत पलट गई थी। न सिर्फ 'जंजीर' सुपर-डुपर हिट हुई थी बल्कि अमिताभ बच्चन की किस्मत की गाड़ी भी चल दी थी।