Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

इस एक फिल्म में इंटीमेट सीन की भरमार, तोड़े लिपलॉक के सारे रिकॉर्ड; देख आप भी हो जाएंगे शर्म से लाल

Bollywood Most Kissing And Intimate Scenes In One Movie: फिल्मों और सीरीज में इंटीमेट सीन और किसिंग सीन की कोई कमी नहीं है। लेकिन एक ऐसी मूवी भी है जिसमें सबसे ज्यादा किसिंग सीन हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में...

Neil Nitin Mukesh

Bollywood Most Kissing And Intimate Scenes In One Movie: आज से नहीं बल्कि सालों पहले से ही फिल्मों में किसिंग सीन होना आम बात है। हालांकि पहले के समय में ये सीन दो फूलों के बीच या पेड़ के पीछे फिल्माया जाता था। लेकिन आज के समय में खुल्लम खुल्ला लिप लॉक करना तो जैसे फैशन सा बन गया है। न सिर्फ फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में भी किसिंग सीन की कोई कमी नहीं होती। जब हम मर्डर, जिस्म और ख्वाहिश जैसी फिल्मों के नाम सुनते हैं तो जेहन में बोल्ड सीन और इंटिमेट सीन की एक झलक दिखनी शुरु हो जाती है।

लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसने किसिंग सीन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा किसिंग सीन वाली मूवी बन गई। कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि ये फिल्म इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की है, अरे नहीं किसिंग मैन का टैग ले चुके इमरान नहीं बल्कि कोई और हैं इस फिल्म में जिनके नाम के पीछे दादा और पिता का नाम आता है। अब तो पक्का आपको पता चल ही गया होगा कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं।

बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा किसिंग सीन वाली मूवी

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर एक से बढ़कर एक कई रोल किए हैं। हालांकि ये भी सही है कि एक्टर ने बहुत अधिक फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन जितनी में भी किया यादगार रोल किया। अभिनेता की फिल्म ‘3जी ए किलर कनेक्शन’ मूवी में एक्टर ने सोनल चोहान (Sonal Chauhan) संग जमकर रोमांस किया। बात किसिंग सीन की करें को मूवी में कुल 30 किसिंग सीन हैं जिसने मर्डर, जिस्म, ख्वाहिश जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें: Sana Makbul पैसा मिलते ही भूलीं प्यार, बॉयफ्रेंड को पहचानने से किया इनकार

किसिंग सीन भी नहीं पार लगा पाए नैया

हालांकि इस फिल्म एक नहीं बल्कि कई सारे इंटीमेट सीन थे, लेकिन फिर भी मूवी कोई खास कमाल न दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई। बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया गया था कि देखने वाले भी एक बार तो सीन देखकर झेप से गए। लेकिन फिर भी मूवी सफलता की सीढ़ी न चढ़ सकी। फिल्म का ऐसा हाल था कि वो अपने बजट को भी रिकवर न कर पाई ऐसे में मेकर्स के लिए ये एक झटका ही था। सीन देखकर तो यही कयास लगाए जा रहे थे की मूवी अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन कहीं न कहीं ऐसा लगा कि मूवी में जरूरत से ज्यादा बोल्ड सीन और किसिंग सीन दिखाए गए थे।

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट ने बनाया अपाहिज, 3 साल अस्पताल में भर्ती

First published on: Aug 08, 2024 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.