Bollywood Most Expensive Divorces: बॉलीवुड में ब्रेकअप और तलाक होना आम बात हो गई है। ऐसे कई सेलेब्स हैं जो अपना रिश्ता बचा नहीं पाए और बाद में तलाक लेकर अलग हो गए। वहीं हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्तों पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि दोनों सेलेब्स ने अपनी निजी जिंदगी पर कमेंट करने से मना कर दिया है। वहीं खबरों में कुछ सच्चाई भी नहीं नजर आ रही है, हालांकि ये महज अफवाह ही है। आज हम उन सेलेब्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी शादी खत्म हो चुकी है। साथ ही जिनका तलाक महंगा हुआ। इस लिस्ट में सैफ अली खान से लेकर ऋतिक रोशन तक शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं किस कपल का कितना महंगा तलाक हुआ?
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक और सुजैन का तलाक साल 2013 में हो चुका है। 14 साल की शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। सुजैन ने तलाक के बाद पति से 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। वहीं एक्टर ने इसके बाद तलाक के एवज में 380 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं अब दोनों अपनी लाइफ में खुश हैं।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा और संजय भी अपनी शादी साल 2016 में खत्म कर चुके हैं। शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार संजय ने एक्ट्रेस को तलाक की एवज में 14 करोड़ रुपये दिए थे। साथ ही एक्ट्रेस को संजय के पिता का खार स्थित घर भी मिला था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, चौथे का नाम जान चौंक जाएंगे आप
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान
मलाइका और अरबाज खान ने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया था। साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे। वहीं तलाक के बाद मलाइका को 10-15 करोड़ तलाक की एवज में मिले थे। दोनों की शादी साल 1998 में हुई थी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है।
संजय दत्त और रिया पिल्लई
मॉडल रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी वाइफ थीं। दोनों का साल 2005 में तलाक हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद संजय दत्त ने 7 फिल्में साइन की थी और इसके चलते वह बहुत बिजी रहते थे। इस वजह से वह रिया को टाइम नहीं दे पाए और दोनों का तलाक हो गया। संजय दत्त ने रिया को तलाक के एवज में समुद्र के सामने एक अपार्टमेंट और एक लग्जरी कार दी थी।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ और अमृता शादी के 13 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए थे। साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया था। सैफ अमृता से 13 साल छोटे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक की एवज में एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ को 5 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं बच्चों के बड़ा होने तक वह हर महीने अमृता को 1 लाख रुपये देते थे।
यह भी पढ़ें: Shatrughan Sinha को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, अपनी ही शादी में पहुंचे थे तीन घंटे लेट