Kalki 2898 AD ने महज 11 दिनों में कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शाहरुख-रणबीर भी रह गए पीछे
Kalki
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 11: 'बाहुबली' स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्की 2898 एडी' (Kalki 2898 AD) चर्चा में बनी हुई है और इसके शोज भी हाउसफुल जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण और अभिताभ बच्चन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पैसों की बारिश कर दी है। फिल्म ने महज 10 दिनों में कमाल कर दिखाया है और फिल्म की 11वें दिन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 11) का कलेक्शन सामने आ गया है। इस फिल्म की कहानी कलयुग के अंत से कल्की के जन्म की कहानी है, जिसे डायरेक्टर नाग अश्विनी ने शानदार तरीके से फिल्मी पर्दे पर उतारा है।
फिल्म के नाम हुआ है रिकॉर्ड
सैकनिक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्की 2898 एडी' ने 11वें दिन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 11) 41.3 करोड़ का कलेक्शन किया है। प्रभास की फिल्म ने 11वें दिन तेलुगू में 14, तमिल में 3, हिन्दी में 22, कन्नड़ 0.5 और मलयालम में 1.8 करोड़ कमाई की है। अब तक फिल्म ने 11 दिनों के अंदर टोटल 507 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है और इस तरह मूवी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसके साथ ही फिल्म ने सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली इंडियन फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3: नॉमिनेशन में किसने किसको बचाया… निभाई दोस्ती, कौन होंगे नॉमिनेट जानें नाम
शाहरुख खान की जवान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को प्रभास ने पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि 'जवान' मूवी ने 13 दिन बाद 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में थीं और दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल निभाया था।
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी 'जवान' की तरह ही प्रभास की 'कल्की 2898 एडी' से पीछे रह गई है। जहां 'एनिमल' को 500 करोड़ कमाने में 16 दिनों वक्त लगा था, वहां 'कल्की 2898 एडी' महज 11 दिनों के अंदर इतना कलेक्शन कर लिया है।
https://www.instagram.com/p/Cy-iefTPpXT/
शाहरुख खान की पठान
पूरे 4 साल बाद साल 2023 में किंग खान ने फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया था। उस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। फिल्म में किंग खान और जॉन के एक्शन सीन ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। मगर 'पठान' को 22 दिन का समय लगा था, 500 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 3 के घर में दोस्ती के नाम पर कलंक हैं ये 5 कन्टेस्ट, लवकेश ने तो नेशनल टीवी पर करवाई थू-थू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.