Sunday, 12 January, 2025

---विज्ञापन---

हिंदी फिल्मों के वो 7 सुपरहिट वायरल डायलॉग, जो इंटरनेट पर बन गए मीम्स; जल्दी से देखें

Bollywood Iconic Dialogues Became Internet Memes: हिंदी फिल्मों में के ऐसे कितने ही डायलॉग्स हैं जो सुपरहिट हुए, लेकिन कुछ ने तो इंटरनेट पर फेमस मीम्स की जगह बना ली और लोगों की जुबान पर चढ़ गए। आइए जानते हैं उन डायलॉग के बारे में...

Bollywood Iconic Dialogues Became Internet Memes

Bollywood Iconic Dialogues Became Internet Memes: अक्सर हमने देखा है कि कुछ फिल्मों के डायलॉग्स सुपरहिट हो जाते हैं कि लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। फिर चाहे फिल्म कितनी ही पुरानी हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मूवी के डायलॉग इतने शानदार होते हैं कि फिल्में तो आगे निकल जाती हैं लेकिन संवाद डिजिटल युग में मीम्स के रूप में नया जीवन तलाशते हैं। ऐसे डायलॉग्स की कोई कमी नहीं है लेकिन हम आपको उन मोस्ट पॉपुलर संवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चों से लेकर बुढ़ों तक की जुबान पर कब्जा किए हुए हैं। आइए जल्दी से उनके बारे में जान लेते हैं।

“हाउज़ द जोश?”

विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का सुपरहिट संवाद “हाउज़ द जोश?” तो आपने सुना ही होगा। बेशक कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस मूवी को नहीं देखी होगी लेकिन इस डायलॉग ने तो सभी की जुबान पर कब्जा कर लिया था। इंटरनेट पर इस डायलॉग के इतने मीम्स वायरल हुए की देखते ही देखते हिट हो गया।

“मोगैम्बो खुश हुआ!”

अमरीश पुरी की फिल्म मिस्टर इंडिया का हिट संवाद “मोगैम्बो खुश हुआ!” ने भी इंटरनेट पर अपना कब्जा किया और मीम्स बन छा गया। हालांकि ये फिल्म बहुत पुरानी है लेकिन डायलॉग आज भी नया का नया है। इस संवाद ने आज भी बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिल में अपनी खास जगह बनाई हुई है।

“दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू”

सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया का फेमस डायलॉग “दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू” तो अक्सर लोगों के मुंह से सुना जाता है। इस संवाद के मीम्स अक्सर इंटरनेट पर छाए रहते हैं। वहीं आम से खास लोग भी अक्सर इसे बोलते हुए नजर आते हैं।

 “कितने आदमी थे?”

धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म शोले का हिट डायलॉग “कितने आदमी थे?” इसका मीम्स इतना पॉपुलर हो गया कि आज भी कोई चुनौती पुर्ण काम हो या फिर कोई ग्रुप वाला प्रोजेक्ट हो इस डायलॉग को सुना जाता है।

“तुमसे ना हो पाएगा”

गैंग्स ऑफ वासेपुर की लाइन्स “तुमसे ना हो पाएगा” एक लोकप्रिय मीम बन गई है। इस डायलॉग का प्रयोग किसी के ओवर कॉन्फिडेंस का मजाक उड़ाने के लिए या किसी को कुछ कठिन काम करने से डिसकरेज करने के लिए किया जाता है।

“एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता”

सलमान खान की फिल्म वांटेड का हिट डायलॉग “एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता” इंटरनेट पर छाया रहता है। इसके इतने मीम्स वायरल होते हैं कि अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाई दे जाते हैं। इस मीम को अक्सर वहां इस्तेमाल किया जाता है जब किसी के अड़ियल रवैये को दर्शाया जाता है।

“बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं”

अक्सर डेली बातों के दौरान हम या आप इस डायलॉग “बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं” का इस्तेमाल करते हैं।

दिलवाले दुल्हनिया फिल्म का ये डायलॉग शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था। इसका उपयोग अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटनाओं में थोड़ी कॉमेडी डाले के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें: किसी से पूछा ब्रेस्ट साइज तो किसी से संग सोने की डिमांड

First published on: Jul 21, 2024 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.