Bollywood Big Budget Flop Movie: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐतिहासिक कहानियों पर मूवी बनने का चलन काफी पुराना है। एक नही बल्कि कई ऐसी फिल्में हैं जो पुरानी कहानियों और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप, लेकिन आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है हाई बजट में बनी सुपर फ्लॉप फिल्म की। ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और कमाई के मामले में तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो वो भी सुपरस्टार हैं। लेकिन इस फिल्म की नैया पार लगाने में तो खूबसूरती काम आई और न ही स्टारडम। फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि मेकर्स के होश उड़ गए और कमाई के मामले में भी निल बटे सन्नाटा साबित हुई। आइए जान लेते हैं कि वो कौन सी फिल्म है जिसका हम इतना बखान कर रहे है।
ये फिल्म थी कंगना रनौत की
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसमें कंगना रनौत एक्ट्रेस थीं, और सैफ अली खान हीरो। इंडस्ट्री से इतने बड़े नाम भी फिल्म को पहचान नहीं दे पाए और वो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिल्म में उन दोनों के अलावा एक और दिग्गज एक्टर था जिसका नाम है शाहिद कपूर। आपको बता दें कि हम फिल्म रंगून की बात कर रहे हैं जो 24 फरवरी 2017 को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: फूटे एक्टिंग के ‘अंकुर’, लेस्बियन फिल्म कर किया ‘फायर’, रिलीज पर रोक, 10 साल बड़े शादीशुदा मर्द से निकाह
क्या थी रंगून की कहानी?
हालांकि फिल्म ‘रंगून’ (Rangoon) की कहानी की बात करें तो वो द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) पर आधारित है। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में कंगना रनौत ने मिस जूलिया का किरदार अदा किया जो ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस मैरी एन इवांस उर्फ फियरलेस नाडिया पर आधारित थी। वो 1930 और 1940 के दशक में हिंदी एक्शन फिल्मों पर राज करने वाली फेमस स्टंटवुमन थीं।
इंटीमेट सीन करते वक्त कंगना को क्यों आया गुस्सा
इस फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल अदा किया है। डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, जब कंगना और सैफ रंगून में एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान सैफ अली खान उनके साथ मजाक कर रहे थे। उन्होंने सीन फिल्माने के दौरान अजीब से फेस बनाए जिसे देख कंगना गुस्सा हो गई। उन्होंने सैफ को डांटा और मजाक न करने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार, कंगना इतनी ज्यादा भड़क गईं कि बीच-बचाव करने के लिए निर्देशक भारद्वाज को बीच में आना पड़ा।
80 करोड़ का बजट कमाई सिर्फ 20 करोड़
अगर किसी फिल्म का बजट 80 करोड़ हो तो मेकर्स कयास लगाते हैं कि कम से कम कमाई उससे डबल तो हो लेकिन जरा सोचिए की कलेक्शन सिर्फ लाखों में हो तो कैसा होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रंगून के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, कंगना, सैफ और शाहिद की इस फिल्म ने अपनी कमाई का आधा भी नहीं कमा पाई। जी हां, फिल्म सिर्फ 20 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। ऐसे में ये इंडस्ट्री की सुपर महा फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
यह भी पढ़ें: फ्लॉप मूवी की कॉपी निकली ये सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म, 2 बार बना सीक्वल, हर बार की मोटी कमाई