Thursday, 19 September, 2024

---विज्ञापन---

प्रोफेसर की भटकती आत्मा, स्टूडेंट से रेप; रोंगटे खड़े कर देगी देश की ये पहली 3D हॉरर फिल्म

Bollywood First 3D horror: इंडिया की पहली 3डी हॉरर फिल्म साल 2011 को रिलीज हुई थी। खौफनाक कहानी और बेहतरीन डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे, आज भी आप रात के अंधेरे में इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।

haunted 3d
haunted 3d

Bollywood First 3D horror: अगर आप भी रोमांटिक और एक्शन फिल्मों से बोर हो गए हैं और एक अच्छी बॉलीवुड हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं, तो आप आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत की पहली 3डी हॉरर फिल्म थी, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी थी। खौफनाक सीन्स के साथ फिल्म का बेहतरीन डायरेक्शन इस मूवी को शानदार बनाता है, फिल्म एक से बढ़कर एक डरावने सीन मौजूद है, जिन्हें देखकर आप की चीख निकल जाएगी। साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को हॉरर फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बनाया था।

भारत की पहली 3डी हॉरर फिल्म

भारत की पहली 3डी हॉरर फिल्म (Bollywood First 3D horror) ‘हॉन्टेड 3डी’ थी, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती एक्ट्रेस टिया बाजपेयी और अचिंत कौर अहम रोल में दिखे थे। विक्रम भट्ट की इस फिल्म की कहानी भी काफी अलग थी और इस मूवी ने डर का लेवल काफी हाई दिखाया गया है। फिल्म मिमोह भविष्य से आकर एक्ट्रेस को उसके टीचर की आत्मा से मुक्त कराता है, जो उसका भूत बनकर भी लगातार दुष्कर्म करता है।

यह भी पढ़ें: ‘ऊपरवाले की देन होगी तो हम झोली फैलाकर कैच कर लेंगे..’, शादी के 8 साल बाद बच्चे पर बोलीं एक्ट्रेस

‘हॉन्टेड 3डी’ की खौफनाक कहानी 

मूवी की कहानी को शॉर्ट में बताए तो इसमें एक्ट्रेस टिया बाजपेयी (Bollywood First 3D horror)जो पियानो सिखती हैं और उनके प्रोफेसर का रोल एक्टर आरिफ ज़कारिया ने प्ले किया है। आरिफ ज़कारिया ही फिल्म के भूत हैं, जिनकी अपनी स्टूडेंट पर गंदी नजर होती है। एक हादसे में उसकी मौत हो जाती है, लेकिन वो मरने के बाद भी बार-बार उस लड़की का आत्मा के तौर पर भी रेप करता है। आखिर में मिमोह चक्रवर्ती अपनी जान पर खेलकर लड़की की जान को बचाते हैं।

कहां देखें फिल्म ‘हॉन्टेड 3डी’

आरिफ ज़कारिया ने भूत के रोल में काफी बेहतरीन काम किया है, उनकी एंट्री ने ही डर का माहौल बना दिया था। ‘हॉन्टेड 3डी’ (Haunted-3D) को आप अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं। यह फिल्म एक अच्छी हॉरर फिल्म है, जिसे आप अंधेरे में देखने की गलती ना करें, वरना अपने साइड में देखने से भी डर जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  फ्लॉप मूवी की कॉपी निकली ये सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म, 2 बार बना सीक्वल, हर बार की मोटी कमाई

 

 

 

First published on: Sep 17, 2024 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.