Sayaji Shinde Joins NCP: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब दिग्गज एक्टर सयाजी शिंदे अब राजनीति दांव पेंच दिखाने वाले हैं। विलेन से लेकर कॉमेडी रोल के लिए मशहूर मल्टी-टैलेंटेड एक्टर सयासी शिंदे ने NCP पार्टी ज्वाइन कर ली है। एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार की मौजूदगी में सयाजी शिंदे ने पार्टी ज्वाइन कर ली है, सोशल मीडिया पर उनका पार्टी ज्वाइन करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।
NCP में शामिल हुए सयाजी शिंदे
हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर सयासी शिंदे के पार्टी में शामिल होने के बाद एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के अलावा पार्टी के अन्य सीनियर लीडर्स भी मौजूद रहे। सामने आए वीडियो में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल अभिनेता का अपनी पार्टी में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | Actor Sayaji Shinde joins NCP in the presence of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and other senior NCP leaders in Mumbai. pic.twitter.com/u9F2amjJLE
— ANI (@ANI) October 11, 2024
अजित पवार ने बांधे तारीफों के पुल
इस दौरान स्टेज पर सियाजी शिंदे की तारीफ करते हुए अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र का कोई भी शख्स या एक्टर आगे बढ़ता है, तो उससे हमेशा ही गर्व होता है। सयाजीराव की फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाती हैं और उन्होंने कई अहर किरदार निभाए हैं। एक्टर को पेड़ों से बहुत प्यार है और कई संगठनों के जरिए वो प्रदेश में कई पेड़ लगाते हैं। मैंने खुद उनका काम देखा है।
अभिनेता नहीं अब नेता होंगे- भुजबुल (Sayaji Shinde Joins NCP)
अजित पवार के अलावा छगन भुजबल ने आगे कहा, ‘सयाजी शिंदे ने मराठी से लेकर बॉलीवुड और टॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने साउथ भाषाएं सीखकर इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है। अभी तक वो सिर्फ एक्टर थे, लेकिन अब वो नेता भी होंगे। सामाजिक कार्यों में भी उनका काफी योगदान रहा है और महाराष्ट्र में बड़ा सामाजिक कार्य है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना विवियन डीसेना की पत्नी को नहीं आई रास, बोलीं- बंद करें…