Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Preity Zinta ही मेरे तलाक के लिए दोषी, 29 साल बड़े डायरेक्टर की पूर्व पत्नी ने किए थे बड़े खुलासे

Preity Zinta Throwback: इस फिल्म मेकर संग प्रीति का नाम भी जुड़ा था और उसके तलाक के बाद फिल्म निर्माता की एक्स वाइफ ने एक्ट्रेस पर उनका घर तोड़ने के इल्जाम लगाए थे। आइए जानते हैं कि यह फिल्म मेकर कौन थे और उनकी वाइफ ने प्रीति को अपने तलाक का दोषी क्यों ठहराया था।

Suchitra Krishnamoorthi Preity Zinta
Suchitra Preity Zinta

Preity Zinta Throwback: फिल्मी गलियारों में स्टार्स के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आए दिन आती रहती हैं। बॉलीवुड में अफेयर्स को जैसे आम बात है, लेकिन कई बार रिश्ते शादी की दहलीज तक पहुंच जाते हैं, तो कुछ रिश्ते बीच में ही खत्म हो जाते हैं। प्यार-मोहब्बत में कई बार स्टार्स पर तरह-तरह के इल्जाम लग जाते हैं और ऐसा ही एक किस्सा आज हम डिम्पल गर्ल के बारे में बताने जा रहे हैं। प्रीति जिंटा एक समय पर लोगों के दिलों पर राज करती थीं, उनकी खूबसूरती के आम लोग तो कायल थे, और एक फिल्ममेकर भी उनका फैन हो गया था। इस फिल्म मेकर संग प्रीति का नाम भी जुड़ा था और उसके तलाक के बाद फिल्म निर्माता की एक्स वाइफ ने एक्ट्रेस पर उनका घर तोड़ने के इल्जाम लगाए थे। आइए जानते हैं कि यह फिल्म मेकर कौन थे और उनकी वाइफ ने प्रीति को अपने तलाक का दोषी क्यों ठहराया था।

प्रीति संग जोड़ा फिल्म मेकर का नाम

प्रीति जिंटा का नाम इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर शेखर कपूर के साथ जुड़ा था, जो उनसे उम्र में 29 साल बड़े थे। मासूम, बैंडिट क्वीन और मिस्टर इंडिया जैसी फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे। शेखर की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था, जब उनका नाम आए दिन उस दौर की क्यूट एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ जोड़ा जा रहा था। खबरों की मानें तो कहा था कि शेखर कपूर और प्रीति जिंटा का लंबे समय तक एक दूसरे से अफेयर था। शेखर की दूसरी वाइफ ने अपने तलाक की वजह प्रीति जिंटा को ही बताया था।

यह भी पढ़ें: नम्बर 2 पर Anupamaa तो TRP चार्ट में नंबर 1 कौन? Bigg Boss का पत्ता साफ

शेखर कपूर के हुए 2 तलाक

शेखर कपूर ने पहली वाइफ मेधा गुजराल को तलाक देकर खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamoorthi) से शादी की थी। मगर शादी के दो साल बाद की शेखर ने सुचित्रा का तलाक दे दिया। सुचित्रा और शेखर की एक बेटी भी है, जिसका नाम कावेरी कपूर है। शेखर और सुचित्रा के तलाक ने गॉसिप गलियारों में खूब तूल पकड़ा था और काफी बातें भी हुई थीं। शेखर से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर उनका घर तोड़ने का इल्जाम लगाया था।

प्रीति जिंटा को बताया तलाक की वजह

शेखर कपूर से तलाक के बाद सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा था कि प्रीति ने ही उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब की है। सुचित्रा और शेखर कपूर से तलाक के बाद अपने व्लॉग में लिखा था कि उनके बीच एक आदमखोर आया और शेखर…। मगर अपने तलाक के 15 साल बाद भी उन्होंने कहा था कि उन्होंने आज तक प्रीति को माफ नहीं किया है, क्योंकि उनका उनके लिए कोई अस्तित्व नहीं है।

यह भी पढ़ें: Sobhita-Naga शादी के 2 दिन बाद पहुंचे मंदिर, सादगी में दिखीं नई नवेली दुल्हन

First published on: Dec 06, 2024 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.