---विज्ञापन---

‘थक गया हूं…’, Gangs of Wasseypur फेम डायरेक्टर छोड़ रहे मुंबई शहर, बॉलीवुड से हुए तंग

Anurag Kashyap leaving Mumbai: एक से बढ़कर एक कल्ट बॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले अनुराग कश्यप बॉलीवुड से परेशान हो गए हैं और उन्होंने मुंबई छोड़ने का ऐलान किया है।

Anurag Kashayp
Anurag Kashayp file photo

Anurag Kashyap leaving Mumbai: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘देव डी’, ‘ब्लैक फ्राईडे’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ भी अनुराग कश्यप की है, जिसने काफी धूम मचाई थी। अनुराग कश्यप ने नए साल से पहले बड़ा खुलासा किया है, वो मुंबई छोड़ने वाले हैं। डायरेक्टर का कहना है कि वो बॉलीवुड से परेशान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:इन्फ्लुएंसर Simran Singh की आखिरी वीडियो कॉल, मौत पर परिवार का बड़ा खुलासा

अनुराग कश्यप का बड़ा ऐलान (Anurag Kashyap leaving Mumbai)

फिल्म डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि वो मुंबई छोड़ने जा रहे हैं। अनुराग के मुंबई छोड़ने की सबसे बड़ी वजह वो टैलेंट मैनेजमेंट एंजेंसीज हैं, जो आजकल के युवा टैलेंट को बहला रही हैं और उन्हें अच्छा एक्टर बनने की बजाय सुपरस्टार बनाने के सपने दिखा रही हैं।

मुंबई छोड़ने की असली वजह? 

अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी आलिया की शादी के बाद अब मुंबई छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि अब उनके लिए बाहर जाकर नए एक्सपेरिमेंट करना काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि इसमें एक कीमत लगती है। मेकर्स प्रोफेट और मार्जिन के बारे में सोचते हैं और इसके ऊपर तो रिलीज से पहले ही बातें होने लगती हैं। ऐसे में फिल्म को कैसे बेचा जाए, यह सब पहले ही सोचा जाने लगता है। यह सबसे बड़ी वजह है कि फिल्म मेकर्स की सारी एक्साइटमेंट ही खत्म हो जाती है।

मुंबई छोड़ कहां जाएंगे अनुराग कश्यप 

यह बात तो सभी जानते हैं कि हिंदी से ज्यादा इस समय लोग साउथ मूवीज की तरफ जा रहे हैं। कई बड़े स्टार्स भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ जा रहे हैं। अनुराग कश्यप से भी उनके मुंबई छोड़ने के बाद आगे के प्लान पर पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘मैं साल 2025 में मुंबई से बाहर जाना चाहता हूं, मैं साउथ जा रहा हूं। मैं वहां जाना चाहता हूं, जहां एक्साइटमेंट हो। वरना मैं एक बूढ़े आदमी की तरह मर जाऊंगा। मैं बॉलीवुड से काफी परेशान हूं और मुझे ऐसी मानसिकता से नफरत हो गई है।’

दोस्तों ने किया डायरेक्टर से किनारा (Anurag Kashyap leaving Mumbai)

अनुराग कश्यप ने इसके साथ ही कहा कि इंडस्ट्री में जिन एक्टर्स को वो अपना दोस्त मानते थे, उन्होंने अब उन्हें अकेला कर दिया है। वो लोग कुछ और बनना चाहते थे, जो बॉलीवुड में हमेशा ही होता है। हालांकि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है। बॉलीवुड में अब सिर्फ रीमेक ही बन रहे हैं और ऐसे में मेकर्स के पास अब कुछ नया करने के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2024 का आखिरी तलाक कंफर्म! अरबपति पति से एक्ट्रेस हुईं अलग, 10 साल बाद टूटी शादी

First published on: Dec 31, 2024 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.