Dhurandhar Collection: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ अपने रिलीज के पहले दिन से ही लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी इस फिल्म ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अपने रिलीज के 24वें दिन इस फिल्म ने 22.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इसके ओपनिंग कलेक्शन से महज 5.5 करोड़ रुपये कम है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म हर रोज 15-20 करोड़ की कमाई कर रही हैं. फिल्म ने अब एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
बॉलीवुड से साउथ तक, सबको पछाड़
बता दें कि अपनी धुआंधार कमाई से ‘धुरंधर’ ने लगातार सबसे ज्यादा दिन तक डबल डिजिट में कमाई करने के मामले में अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘पुष्पा 2’ ने 22 दिन तक लगातार डबल डिजिट में कमाई की थी. 22वें दिन इसकी कमाई 10.5 करोड़ रुपये थी. वहीं प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ ने लगातार 21वें दिन तक डबल डिजिट में कमाई की थी. इस फिल्म ने 21वें दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इस मामले में सबसे आगे ‘धुरंधर’
अब बात करें हाल ही में आई फिल्म धुरंधर की तो इसने डबल डिजिट में कमाई के रिकॉर्ड के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में विक्की कौशल ‘छावा’ दूसरे स्थान पर जिसने 17वें दिन तक लगातार डबल डिजिट में कलेक्शन किया था. छावा ने 17वें दिन 24.25 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘धुरंधर’ की अबतक की कमाई देखें तो, 24 दिन में आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भारत में 730.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.