बॉलीवुड के हीमैन यानी सुपरस्टार धर्मेंद्र हमेशा से ही अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां रचाई हैं. साल 1980 में उन्होंने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं जिनसे 19 साल की उम्र में उनकी शादी हुई थी. हेमा मालिनी से शादी के वक्त ऐसी अफवाहें फैलीं कि एक्टर ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा से निकाह कर लिया है. इसे लेकर बाद में धर्मेंद्र ने खुद सफाई दी थी.
1954 में रचाई पहली शादी
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले धर्मेंद्र फिल्मों के अलावा अपनी निजी लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों रहे हैं. उनका नाम इंडस्ट्री की अदाकाराओं के साथ जुड़ चका है. साल 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से पहली शादी रचाई थी. इस शादी से उनके चार बच्चे हुए, जिनमें बेटे सनी देओल और बॉबी देओल और बेटियां अजीता देओल और विजेता हैं. सनी और बॉबी दोनों आज अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड सुपरस्टार स्टार हैं.
यह भी पढ़ें: ‘माफ करने लायक नहीं…’ धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी, कहा- बहुत ही अपमानजनक
हेमा मालिनी से शादी के लिए अपनाया इस्लाम?
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. 70-80 के दशक में धर्मेंद्र भी हेमा मालिनी के प्यार में घायल हो गए. ये दीवानगी कुछ इस तरह छाई उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचाने की ठान ली. बाद में दोनों एक दूसरे के दीवाने हो गए और शादीशुदा होते हुए भी साल 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचा ली. धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, जिसके बाद ये अफवाह फैल गई कि इस जोड़े ने पारंपरिक अयंगर रीति-रिवाज से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाया था और निकाह कर लिया था. इस अफवाह ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन बाद में एक्टर ने इसपर खुलकर अपनी बात रखी और सबकी बोलती बंद कर दी थी.
इस्लाम धर्म अपनाने पर कही ये बात
हेमा मालिनी से शादी रचाने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने के अफवाहों पर धरम जी ने खुद चुप्पी तोड़ी थी. साल 2004 में ‘आउटलुक’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया था कि ये बात पूरी तरह से गलत हैं. अफवाह है. इसपर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा था- मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जो अपने स्वार्थ के लिए अपना धर्म बदल ले.
यह भी पढ़ें: ‘मेरे पापा अभी…’, धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच बेटी ईशा देओल का रिएक्शन, जानें क्या बोली एक्ट्रेस
मुंबई में एक्टर का इलाज जारी
बता दें कि इस वक्त धर्मेंद्र अपनी नाजुक हालत को लेकर सुर्खियों में हैं. उनके परिवार के मुताबिक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. वहीं कुछ खबरों में बताया गया कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हालांकि, धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और खुद हेमा मालिनी ने इस तरह की खबरों को गलत बताया है और कहा है कि उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है.