Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Aditi Rao Hydari से Aamir Khan तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने की हैं सबसे सस्ती शादियां

Bollywood Cheapest Wedding: अदिति राव हैदरी की सीक्रेट वेडिंग ने सभी को हैरान कर दिया, आज हम उन सेलेब्स की शादी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी सबसे सस्ती शादी हुई है...

Bollywood Cheapest Wedding

Bollywood Cheapest Wedding: अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने आज अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से शादीशुदा घोषित कर दिया। इन दोनों ने वानापार्थी के 400 साल पुराने मंदिर में एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। हाल ही में, कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “तुम मेरे सूरज, मेरे चांद और मेरे सभी सितारे हो… हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट बने रहना… हंसी-मजाक, कभी बड़े न होना… हमेशा के लिए प्यार, रोशनी और जादू। श्रीमती और श्री अदु-सिद्धू। हालांकि अदिति राव ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने अपनी शादी एक दम सादे स्टाइल में की है। इससे पहले भी ऐसे बहुत से सेलेब्स हैं जिन्होंने सिंपल शादी की जिसमें पैसा भी पानी की तरह नहीं बहा।

1. यामी गौतम और आदित्य धर

‘विकी डोनर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने ‘उरी’ फेम डायरेक्टर आदित्य धर के साथ हिमाचल में अपने होमटाउन में बहुत ही सादगी के साथ शादी की थी। दोनों ही ने अपनी इस शादी को बहुत साधारण रखा था। इस शादी में उनके कुछ नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

बाद में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की जानकारी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी।

2. शाहिद और मीरा कपूर

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर शाहिद कपूर ने साल 2015 में एक बेहद सादा अंदाज में शादी की थी। शाहिद और मीरा की शादी गुरुग्राम के हरियाणा के एक गुरुद्वारा में हुई थी, जिसमें उनके कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: किराएदार बनने को मजबूर हुई करोड़पति इंफ्लुएंसर! Prime Video पर देखें चीटिंग की ये अनोखी कहानी

3. आमिर खान और किरण राव

बॉलीवुड में 30 साल से ज्यादा का समय बिता चुके आमिर खान बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं। साल 2005 में अपने अफेयर के कुछ ही समय बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली थी। ये उनकी दूसरी शादी थी। ये शादी महाबलेश्वर के पंचगनी में स्थित एक्टर के फार्म हाउस में हुई थी। इस शादी में बहुत ही कम खर्च किया गया था।

4. रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा

अभिषेक बच्चन के साथ अपने विवादित रिश्ते के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को प्यार हुआ यश राज फिल्म्स के मालिक के बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ। दोनों की शादी साल 2014 में एक बहुत ही प्राइवेट तरीके से हुई थी। यहां तक की उनकी शादी की शायद ही कोई फोटो मौजूद होगी।

यह भी पढ़ें: ‘Anupama’ से ‘वनराज’ के बाद एक और स्टार आउट, मेकर्स के साथ ऑडियंस को झटका

5. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ये शादी बिना किसी तामझाम के अपने कुछ नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में की थी।

कपल की ड्रीम वेडिंग बांद्रा स्थित उनके घर ‘वास्तु’ की बालकनी में संपन्न हुई थी। इस कपल ने ये साबित कर दिया था कि दो प्यार करने वालों के लिए शादी करने के लिए किसी खास जगह या फिर शोर शराबे की जरुरत नहीं होती।

यह भी पढ़ें: किसी के हाथ तो किसी के गले पर… बॉलीवुड के इन 7 स्टार्स की बॉडी पर है अपने बच्चों के नाम का टैटू

First published on: Sep 16, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.