Top 5 Flop Bollywood Movies of 2025: साल 2025 में कई धमाकेदार मूवीज रिलीज हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर कुछ बॉलीवुड फिल्मों ने तहलका मचा दिया. हालांकि कुछ फिल्मों को फ्लॉप होने का टाइटल भी मिला. हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बड़े बजट के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं. फ्लॉप होने वाली मूवीज में कई बड़े एक्टर्स ने लीड रोल निभाया है. जहां इन फिल्मों में सलमान खान से लेकर शाहित कपूर और अजय देवगन का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म भी इस साल की फ्लॉप मूवीज की लिस्ट में है. इन फिल्मों का बड़ा बजट और बड़े एक्टर्स भी ऑडियंस को अट्रैक्ट नहीं कर पाए.
इमरजेंसी
इस साल फ्लॉप होने वाली फिल्मों की लिस्ट में कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म का नाम भी शामिल है. यह फिल्म 2025 की शुरुआत में ही रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. बता दें कि यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक है, लेकिन शुरुआत में ये काफी विवादों में रही. हालांकि विवादों के बाज जब थियेटर्स में इस फिल्म को रिलीज किया गया तो ये फ्लॉप साबितल हुई. बता दें कि फिल्म को करीब 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन ये वर्ल्डवाइड लगभग 22.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
देवा
2025 की सबसे फ्लॉप फिल्मों में शाहिद कपूर की फिल्म देवा भी शामिल है. इस फिल्म को 55 करोड़ रुपये में बनाया गया, लेकिन भारत में यह महज 35 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को अट्रैक्ट जरूर किया था, लेकिन बॉक्सस ऑफिस पर ये फिल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई.
सिकंदर
बॉक्स ऑफिस पर इस साल सलमान खान-रश्मिका मंदाना की सिकंदर फिल्म भी रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्म भी अपना कुछ खास असर नहीं दिखा पाई. बता दें कि फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया था. इस मूवी का बजट 200 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने इंडिया से सिर्फ 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
वॉर 2
साल 2025 की फ्लॉप फिल्मों में ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ मूवी भी शामिल है. हालांकि इससे पहले वॉर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी, लेकिन दूसरा पार्ट लोगों को खास पसंद नहीं आया. 400 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने इंडिया में सिनेमाघरों में महज 240.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बता दें कि वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ ही जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे.
बागी 4
बॉक्स ऑफिस पर इस साल बागी 4 फिल्म भी फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के पहले 3 पार्ट्स ने भले ही बॉक्स ऑफिस से अच्छा कलेक्शन किया हो, लेकिन चौथा पार्ट लोगों को अट्रैक्ट नहीं कर पाया. दरअसल इस फिल्म ने इंडिया के सिनेमाघरों में महज 38.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन इसे बनाने का बजट 80 करोड़ था. टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 फिल्म अपने बजट का 50 फीसदी भी कमाई नहीं कर पाई.