Amitabh Bachchan-Hema Malini Movie: आपने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की साथ में कई फिल्में देखी होंगी. 70 के दशक से लेकर अबतक दोनों कई फिल्मों में अपना जादू बिखेर चुके हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इन देवों स्टार्स की एक साथ में आई एक ऐसी फिल्म की कहानी बता रहे हैं, जिसकी कहानी आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है. दोनों ने साथ मिलकर एक जबरदस्त फिल्म दी, जिसकी दीवानगी आज भी देखने को मिलती है. इस फिल्म के दौरान अमिताभ बच्चन की उम्र 61 और हेमा मालिनी 55 साल की थीं. चलिए जानते हैं.
2003 की फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं साल 2003 में आई फिल्म ‘बागबान’ की, जिसकी कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसकी कहानी और गानें आज भी दर्शकों को खूब पसंद हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में शामिल थे, जो एक जिम्मेदार मां-बाप का किरदार निभाते हैं. इस फिल्म में सलमान खान भी कैमिया होता है.

जबरदस्त हिट हुई थी फिल्म
‘बागबान’ में पति-पत्नी के किरदार में दिखे अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी. महज 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की शानदार कमाई की.
‘बागबान’ की कहानी
‘बागबान’ की कहानी एक ऐसे पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रिटायरमेंट के बाद अपने 4 बेटों से उम्मीद रखते हैं कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखेंगे. लेकिन चारों में से कोई भी उनका साथ नहीं देता. ऐसे में पति-पत्नी को अपनी ढलती उम्र के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चारों में से एक बेटा अपने पिता को अपने साथ ले जाता है और दूसरा बेटा मां को. इस तरह पति-पत्नी अलग रहने लगते हैं. लेकिन वो ज्यादा दिन अलग नहीं रह पाते और ऐसे में उनका सहारा बनता है उनका गोद लिया बेटा, जिसका किरदार सलमान खान ने निभाया था. इसके बाद फिल्म हैप्पी एंडिंग की ओर बढ़ती है. यकीन मानिए इस फिल्म की कहानी देखकर आपकी आंखें भर आएंगी.