Aishwarya Rai Bachchan Touches PM Modi’s Feet: आज यानी बुधवार 19 नवंबर को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में आध्यात्मिक गुरु श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में खासतौर पर पीएम मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन मौजूदगी रही. एक मंच पर दोनों को देखना भी काफी खास रहा. इसी बीच ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा किया लोग उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. दरअसल समारोह में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहले शानदार स्पीच दी और फिर पीएम के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
बच्चन बहू ने छुए PM मोदी के पैर
बता दें कि इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरपु, जी किशन रेड्डी भी शामिल रहें. आयोजन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने शानदार स्पीच दी और कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस खास मौके पर हमारे साथ हैं, मैं उनका आभार मानती हूं. मैं उनकी प्रभावशाली बातें सुनने के लिए काफी उत्सुक हूं. मोदी जी की मौजूदगी इस समारोह को खास बनाती हैं. आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “एक ही जाति है, मानवता की जाति. एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म. एक ही भाषा है, हृदय की भाषा और एक ही ईश्वर है और वो सर्वव्यापी है.” अपनी स्पीच खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने PM मोदी के पैर छुए, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया.
जमकर हो रही तारीफ
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही लोग बच्चन बहू के संस्कारों की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस पीएम मोदी के पैर छूते नजर आ रही है. वीडियो के नीचे फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बढ़िया. ये उसके संस्कार हैं. दोनों महान सनातन हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एक ऐसी एक्ट्रेस जिसका कोई विरोधी नहीं हैं, जया बच्चन की रातों की नींद उड़ गई. एक और ने लिखा कि यहीं संस्कार है हमारी मिस वर्ल्ड के.