---विज्ञापन---

फिल्म के बदले मेरे साथ 2 महीने…, ‘छोरी’ एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर ने की गंदी डिमांड

Mita Vasisht Casting Couch Experience: टीवी से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की दर्दनाक घटना के बारे में खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर ने फिल्म के ऑफर के बदले उनके साथ जबरदस्ती की थी।

Mita Vasisht
Mita Vasisht

Mita Vasisht Casting Couch Experience: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की घटनाएं आम बात है और किसी ना किसी एक्टर और एक्ट्रेस के साथ ये होता ही है। अब फिल्म इंडस्ट्री एक जानी-मानी एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ ने अपने कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में खुलकर बात की। टीवी से लेकर बॉलीवुड और क्षेत्रिय फिल्मों में काम करने वाली मीता वशिष्ठ ने खुलासा किया कि वो कैसे उनके साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बाद वो पहले से ज्यादा मजबूत हो गईं।

एक्ट्रेस के साथ हुई जबरदस्ती

‘दिल से’ एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ (Mita Vasisht Casting Couch Experience) ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह उस समय की बात है जब वो चेन्नई फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही थीं। उस दौरान तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर दिया था। मगर उसके बदले उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस ने उस प्रोड्यूसर के बारे में बताया कि उनकी पिछली फिल्म की एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिला था।

प्रोड्यूसर ने की गंदी डिमांड

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसने मुझसे कहा कि मुझे दो महीने तक उनके साथ रहना होगा। मीता ने कहा, ‘एक पल के लिए मुझे तो लगा शायद उनकी इंग्लिश कुछ वीक है और वो मुझसे कहना चाह रहा है कि मुझे उनके घर पर किरदार की तैयारी करनी होगी। मगर फिर उसने अपनी बात दोहराई और कहा तुम्हें मेरे साथ रहना होगा। जब मैंने उसकी वो बात सुनी तो मैं वहां से सीधे जाने लगी। लेकिन वो फिर मेरे आगे आकर मेरा रास्ता रोकने की कोशिश करने लगा। मगर मैं जैसे-तैसे वहां से निकलने में कामयाब हुई।’

यह भी पढ़ें: मरने के बाद दोस्त को ‘बाय’ बोलने आए इरफान! कब्रिस्तान में एक्ट्रेस के साथ हुई हैरतअंगेज घटना

कई फिल्मों से हटाया गया- मीता

इंटरव्यू के दौरान मीता वशिष्ठ (Mita Vasisht Casting Couch Experience) ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने निर्देशकों के सामने एक बात साफ कर दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने फिर शुरुआत में ही डायरेक्टर्स के सामने साफ कर दिया था कि वो फिल्म के लिए उनके साथ सोने नहीं जा रही हूं। उनकी इस बात को सुनने के बाद कई लोगों ने मुझे फिल्म से हटा डाला, तो इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मेरी इस बात का सम्मान किया है और मुझे अपनी फिल्म में काम दिया।

यह भी पढ़ें:इंटीमेट सीन से ‘मिर्जापुर 3’ की ‘सलोनी भाभी’ ने लूटा दिल, असल जिंदगी में भी हैं एकदम बिंदास

यह भी पढ़ें: 13 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर पर आया मशहूर एक्ट्रेस का दिल! कभी जुड़ने वाला था कपूर खानदान से रिश्ता

यह भी पढ़ें: मरने के बाद दोस्त को ‘बाय’ बोलने आए इरफान! कब्रिस्तान में एक्ट्रेस के साथ हुई हैरतअंगेज घटना

First published on: Aug 01, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.