Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस के बाथरूम से निकले लाखों रुपये, जब IT का पड़ा छापा, कोर्ट में बोली- प्रॉस्टिट्यूशन से कमाए

Actress Prostitution Lie: अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस के एक झूठ ने इसका करियर ही खत्म नहीं किया था, बल्कि काफी बदनामी भी करवाई थी।

mala sinha
actress

Actress Prostitution Lie: कम ही लोगों को बॉलीवुड में नाम और पहचान मिल पाती है, लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स होते हैं, जो इंडस्ट्री काफी पॉपुलैरिटी हासिल करते हैं। मगर एक समय के बाद वो कही गुमनाम हो जाते हैं, मगर अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा बने रहते हैं। अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस के एक झूठ ने इसका करियर ही खत्म नहीं किया था, बल्कि काफी बदनामी भी करवाई थी।

कौन है ये एक्ट्रेस?

हम जिस बेमिसाल एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्हें आपने ‘आपकी नजरों ने समझा…प्यार के काबिल मुझे’, ‘मेरे मितवा मेरे मीत रे’, ‘गैरों पे करम अपनों पे सितम’ इन गानों में देखा होगा। आज भी एक्ट्रेस के ये सदाबाहर गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं। जी हां, हम ‘प्यासा’, ‘बादशाह’, ‘हेलमेट’, ‘एक गांव की कहानी’, ‘चंदन’, ‘फिर सुबह होगी’, ‘परवरिश’, ‘उजाला’ इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस माला सिन्हा की बात कर रहे हैं। माला सिन्हा ने अपने दौर के हर सुपरस्टार के साथ काम किया। नर्गिस, मीना कुमारी और नूतन जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच में माला सिन्हा अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बना पाई थीं।

एक्ट्रेस के घर पर पड़ी IT की रेड

फिल्मों में आपने कई बार देखा होगा कि जब कोई आईटी की रेड पर पड़ती है, तो पैसे ज्यादातर पुराने कमरों की दीवारों और बाथरूम से निकलता था। मगर ऐसा सच में हुआ था। साल 1978 में एक्ट्रेस माला सिन्हा अपने करियर के टॉप पर थीं, तभी एक दिन उनकी लाइफ में तूफान आया। वो तूफान था, अचानक एक्ट्रेस के घर पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड.. माला सिन्हा के मुंबई वाले घर पर उस साल छापा पड़ा था, जिसने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के बाद इंडस्ट्री से गायब हुआ ये एक्टर, गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप,अब विदेश में कर रहा ये काम

बाथरूम से निकले लाखों रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकम टैक्स को रेड के दौरान एक्ट्रेस के बाथरूम की दीवार से 12 लाख की गड्डियां मिली थीं। उस दौर में यह काफी बड़ी रकम थी, इस वजह से यह मुद्दा उस समय मीडिया में भी खूब उछला था। बताया जाता है कि माला अपनी मेहनत की कमाई को किसी भी हालत में अपने हाथ से जाते नहीं देख सकती थीं और उन्होंने अधिकारियों से भी बहुत बातचीत थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

माला सिन्हा के घर में नहीं थे नौकर

माला सिन्हा को लेकर इंडस्ट्री में कहा जाता था कि वो बेहद ही कंजूस टाइप की इंसान थीं। भले ही वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थीं, लेकिन अपने घर में वो सारा काम खुद ही करती थी, ताकि नौकरों को पैसे न देने पड़े। यही वजह थी, कि उन्होंने अपने घर पर कोई नौकर नहीं रखा था, जहां एक्ट्रेसेस एक दर्जन नौकर रखा करते थे।

कोर्ट में बोला शर्मनाक झूठ (Actress Prostitution Lie)

बाथरूम में पैसे मिलने का मामला जब कोर्ट में जा पहुंचा था और तब इतनी बड़ी रकम उनके पास कहां से आई। इस सवाल को लेकर एक्ट्रेस ने अपने वकील और पिता की सलाह मानकर एक बहुत ही शर्मनाक झूठ कोर्ट में बोला था। दरअसल, कोर्ट में माला सिन्हा ने कहा था कि उन्होंने यह सारा पैसा वैश्यावृत्ति के जरिए कमाया है। उनके इस बयान ने उनकी हर जगह थू-थू करवाई और फिर उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा था।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में अब दिखेगी ‘बग्गा’ की राजनीति, विनर के दावेदार पर किया सीधा टारगेट

First published on: Nov 11, 2024 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.