Karishma Sharma Accident: ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ से फेमस हुई एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, करिश्मा शर्मा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. एक्ट्रेस मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते समय एक दुर्घटना का शिकार हो गईं. इस हादसे में करिश्मा को काफी चोट लगी है. इस बात की जानकारी खुद करिश्मा ने सोशल मीडिया पर दी है. इसके अलावा अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. चलिए जानते हैं कि उनके साथ ये हादसा कैसे और क्यों हुआ?
डर के मारे ट्रेन से कूद गई…
करिश्मा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘कल चर्चगेट में एक शूटिंग के लिए जा रही थी, उन्होंने इस मौके पर साड़ी पहनकर ट्रेन पकड़ने का फैसला किया. लेकिन जैसे ही वह ट्रेन में चढ़ी, ट्रेन की स्पीड तेज हो गई. इस बीच उन्होंने देखा कि उनके दोस्त ये ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे, तो डर की वजह से उन्होंने खुद चलती ट्रेन से कूद गई. लेकिन बदकिस्मती से वह प्लेटफॉर्म पर पीठ के बल नीचे गिर गईं, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लग गई.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अक्षय कुमार या अरशद वारसी नहीं, ये स्टार वीकेंड का वार करेगी होस्ट
मेरे लिए दुआ करो…
करिश्मा ने आगे बताया कि घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वह अभी भर्ती हैं. करिश्मा ने लिखा कि इस हादसे की वजह से उनके पीठ में चोट लगी है, उनका सिर सूज गया है, और उनके शरीर पर चोट के निशान हैं. डॉक्टरों ने MRI किया है और साथ ही बताया है कि सिर में कोई गंभीर चोट नहीं है। उन्हें एक दिन के लिए निगरानी में रखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कल से दर्द हो रहा है, लेकिन वे स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं। इसके साथ ही करिश्मा ने अपने फैंस से उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने को कहा है.