Sunday, 24 November, 2024

---विज्ञापन---

पिता के बाद बेटे की मौत का झेला दर्द, 25 फिल्मों के बाद मिस इंडिया ने छोड़ी एक्टिंग, फ्लॉप रहा करियर

No Entry Actress Throwback: हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उसने महज 25 फिल्मों के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी। मिस इंडिया का ताज जीतने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म 'जानशीन' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फ्लॉप करियर के बाद भारत छोड़ दिया था और एक्ट्रेस ने दो बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। मगर आज भी वो अपने बेटे को खोने के दर्द से उभर नहीं पाई हैं।

Celina Jaitly
नो एंट्री एक्ट्रेस

No Entry Actress Throwback: सलमान खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ एक सुपरहिट फिल्म थी और इस मूवी में कई हसीनाएं थीं। इस फिल्म की एक एक्ट्रेस आज तीन बच्चों की मां है और दो बार प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस ने जुड़वा बेबीज को जन्म दिया। मगर उनके बेबी बॉय की मौत हो गई थी, मगर आज तक एक्ट्रेस अपनी बेटे को खोने से सदमे में चली गई थीं, जिसके लेकर एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया था। आज 24 नवंबर को वो बॉलीवुड एक्ट्रेस आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं।

फ्लॉप करियर के बाद छोड़ी एक्टिंग (No Entry Actress Throwback)

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उसने महज 25 फिल्मों के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी। मिस इंडिया का ताज जीतने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म ‘जानशीन’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। हम ‘नो एंट्री’,’गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली की बात कर रहे हैं। फ्लॉप करियर के बाद सेलिना अब इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं और शादी करके विदेश में अपनी फैमिली को समय दे रही हैं।

यह भी पढ़ें: 1 सुपरहिट फिल्म देकर छोड़ी एक्टिंग, जीता नेशनल अवॉर्ड, आज एक्ट्रेस है सबसे अमीर परिवार की बहू

एक्ट्रेस ने न्यू बोर्न बेटे को खोया

फिल्म इंडस्ट्री से दूर सेलिना जेटली (Celina Jaitly) एक शानदार लाइफ जी रही हैं, सेलिना ने दो बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सेलिना तीन बच्चों की मां है, क्योंकि दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस अपने न्यू बोर्न बेटे को खो दिया था। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते बताया था कि उनके बेटे की प्री-मेच्योर डिलीवरी हुई थी, जिसकी दिल की बीमारी की वजह से कुछ महीनों में ही मौत हो गई।

बेटे से पहले पिता की मौत

सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बेटे को खोने के बारे में बताया था,उन्होंने अपने दिल दर्द का जाहिर करते हुए लिखा था, मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद जो हुआ उसे सहन करना बहुत मुश्किल था। मेरे पिता की मौत के 32 हफ्ते बाद ही मुझे डिलीवरी पेन हुआ। ये मेरे और पीटर के लिए बहुत कठिन समय था, लेकिन इसके बाद हम खुश हुए। हमारी लाइफ में भगवान के आशीर्वाद के रूप में आने वाला बच्चा 3 महीने बाद ही सीधे एनआईसीयू में इनक्यूबेटर में चला गया था। उस समय हमारे मन में हर तरह की फीलिंग्स थीं।’

यह भी पढ़ें: चुनाव हारा Bigg Boss कंटेस्टेंट, 155 वोट मिलने के बाद EVM पर निकाली भड़ास

First published on: Nov 24, 2024 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.