Aditi Rao Hydari Siddharth Wedding photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर और एक्टर सिद्धार्थ के साथ साउथ इंडियन स्टाइल में दूसरी शादी की है। कपल ने तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने एक मंदिर में परिवार की मौजूदगी में विवाह किया है और उनकी शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। अदिति राव हैदरी ने अपनी इंटीमेट वेडिंग की फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जो चंद मिनटों में वायरल हो गई हैं।
दूसरी बार दुल्हन बनीं अदिति राव हैदरी
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की खूबसूरत हसीना अदिति राव हैदरी और रंग दे बंसती एक्टर सिद्धार्थ (Aditi Rao Hydari Siddharth Wedding photos) के साथ शादी कर ली है। अदिति और सिद्धार्थ ने कुछ महीनों पहले ही अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी, अब कपल हमेशा के लिए शादी के रिश्ते में बंध गया है। दूसरी बार दुल्हन बनीं अदिति ने लाइट गोल्डन कलर की साड़ी में एकदम दक्षिण भारतीय दुल्हन का लिबास लिया था और धोती और सफेद कुर्ते में उनके दूल्हे राजा भी काफी अच्छे लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें:200 करोड़ का बजट, 20 करोड़ में सिमटी; एक्शन हीरो की ये सुपरफ्लॉप फिल्म
एक-दूजे के हुए अदिति-सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब फाइनली दोनों एक-दूजे के हो गए हैं। अपनी शादी की तस्वीरों में कपल के चेहरे पर एक होने की खुशी साफ नजर आ रही है। इंटीमेट वेडिंग वेंडिग की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘तुम मेरे सूरज, मेरे चाँद और मेरे सभी सितारे हो.. हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट बने रहना.. हँसी-मज़ाक, कभी बड़े न होना.. हमेशा के लिए प्यार, रोशनी और जादू। मिसेज और मिस्टर अदु-सिद्धू।’
मार्च में हुई कपल की सगाई
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ ने इस साल मार्च महीने में ही एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए फोटो अपनी एक क्लोज फोटो शेयर की थी। पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, ‘उसने हां कह दिया! सगाई हो गई।’
यह भी पढ़ें: पहले ही हो हुआ मौत का एहसास; 1 गलती जो बनी बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन का काल