TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘भगवान शक्ति दें…’, Bobby Darling के लिए अपने पैरों पर चलना भी हुआ मुश्किल; वीडियो देख पसीजा फैंस का दिल

Bobby Darling Viral Video: बॉबी डार्लिंग तो आप सभी को याद होंगी. आज वो जिस हाल में हैं, वो देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. बॉबी डार्लिंग की हालत ऐसी हो गई है कि लोगों को उन पर तरस आने लगा है. हालिया वीडियो में उन्हें चलते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चलिए देखते हैं कि इस वीडियो में क्या दिख रहा है?

बॉबी डार्लिंग को ये क्या हुआ? (Photo Credit- Instagram)

Bobby Darling Viral Video: ट्रांसजेंडर वीमेन होकर भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली बॉबी डार्लिंग सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गई हैं. कई सालों बाद बॉबी डार्लिंग का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुख की बात ये है कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का दिल टूट गया है. पहले फिल्मों में हमेशा मुस्कुराते और झूमते हुए नजर आने वाली बॉबी डार्लिंग अब ठीक से अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रही हैं. उनकी हालत देखकर अब फैंस भी मायूस हो गए हैं. उनका जो वीडियो सामने आया है, वो सभी को चौंका रहा है. चलिए जानते हैं कि उन्हें क्या हुआ है?

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के पिता के घर की खिड़की पर लटका शख्स, वीडियो शेयर कर इमोशनल हुए कैटरीना कैफ के ससुर

बॉबी डार्लिंग की क्या हो गई हालत?

दरअसल, हाल ही में बॉबी डार्लिंग को पैपराजी ने कैप्चर किया. वो काफी समय से अपनी फैमिली प्रॉब्लम और हेल्थ इश्यूज के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से गायब हैं. अब उन्हें जब पैपराजी ने स्पॉट किया तो वो ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. हालांकि, उन्हें देखकर फैंस को खुशी से ज्यादा मायूसी का अहसास हो रहा है क्योंकि वो चलने में काफी मुश्किलों का सामना करती हुई नजर आ रही हैं. उनके कदम चलते हुए डगमगा रहे हैं और चाल बदली हुई है. अब बॉबी डार्लिंग को धीमे और टेढ़े-मेढ़े कदम रखते हुए देखकर सभी टेंशन में आ गए हैं. साथ ही बोलते हुए भी लग रहा है, जैसे तकलीफ का सामना कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Archana Puran Singh की बहू की खतरे में पड़ी जान, हुआ ऐसा हादसा घबराया पूरा परिवार

बॉबी डार्लिंग का हाल देख क्या बोले फैंस?

पैपराजी ने बॉबी डार्लिंग को देखकर उनसे सवाल भी किया कि उनके पैर को क्या हुआ है? तो वो उन्हें बताती हैं कि प्रॉब्लम हो गई थी, अभी ठीक है. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग उनके लिए दुआएं मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरा लग रहा है. भगवान आपको शक्ति दें.' एक ने लिखा, 'उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं… भगवान आपको शक्ति और खुशियां दें.' एक शख्स ने कहा, 'लोगों ने इतना स्ट्रेस दिया, उसकी क्या हालत कर दी. बहुत गंदी दुनिया है. भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें.'

शादी के बाद पति पर लगाए थे आरोप

एक कमेंट आया, 'इंसान वही है, जो जीना सीख लेता है, चाहे इंसान को कितनी भी मुश्किल घड़ी का सामना करना पड़े. आपको अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं मैम.' तो किसी ने ये भी लिखा, 'समय बलवान है, जब बदलता है तो सब कुछ बदल देता है.' अब सब लोग बॉबी डार्लिंग की हालत देखकर दंग रह गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करते हुए भी नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन अगले ही साल उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की. जिसके बाद बॉबी डार्लिंग के पति को जेल तक जाना पड़ा था.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.