TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Border 2 में Black Warrant एक्टर की एंट्री, सनी देओल संग करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

Paramvir Singh Cheema in Border 2: 'बॉर्डर 2' में 'ब्लैक वारंट' एक्टर की एंट्री हो गई है। अब वो सनी देओल के साथ देश की रक्षा करते नजर आएंगे। वहीं इस मूवी से वो बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं।

Paramvir Singh Cheema in Border 2: इंडिया की सबसे बड़ी वॉर मूवी 'बॉर्डर' का सीक्वल में दिलजीत दोसांझ के बाद एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। जिस दिन से मूवी की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से मूवी सुर्खियों में बनी हुई है। सनी देओल के साथ अब एक और ओटीटी स्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो ओटीटी पर नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्हें 'ब्लैक वारंट' में देखा गया था। जी हां परमवीर सिंह चीमा 'बॉर्डर 2' में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ काम करने जा रहे हैं।

ओटीटी के बाद बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें हाल ही में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी इस मूवी से जुड़े हैं। वो भी सनी देओल के साथ मूवी में एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं अब ओटीटी पर अपनी एक्टिंग से छाने वाले एक्टर परमवीर सिंह चीमा भी मूवी में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Udit Narayan ने लाइव शो में सेल्फी के बदले फीमेल फैंस को किए Kiss, वायरल हुआ वीडियो

क्या बोले परमवीर?

परमवीर इस मूवी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस बार फिल्म की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर बेस्ड है। बॉर्डर 2 में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर परमवीर ने आईएएनएस के साथ जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं बॉर्डर 2 से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा हूं। सबसे पहले मैंने इस बात की जानकारी अपनी दादी को दी। मैं अपना अनुभव शब्दों में शेयर नहीं कर सकता। मेरे दिमाग में बस एक ही गाना चल रहा है...संदेशे आते हैं।'

'ब्लैक वारंट' से बटोरी तारीफ

'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट करने जा रहे हैं। वहीं 'बॉर्डर' को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था और लिखा भी था। परमवीर की बात करें तो हाल ही में उन्होंने 'ब्लैक वारंट' में शिवराज सिंह मंगत का शानदार अभिनय किया था। इसमें उनके साथ जहान कपूर, राहुल भट और अनुराग ठाकुर भी लीड रोल में थे। यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड की वो मिड बजट मूवी, जिसने ‘जवान’ को दी कड़ी टक्कर; 39 दिन रहा थिएटर्स पर कब्जा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.