TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

9 साल की बिनीता छेत्री कौन? जिसने ब्रिटेन में रचा दिया इतिहास

बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन में इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं कि 9 साल की बच्ची ये कौन है जिसकी चारों तरफ चर्चाएं चल रही हैं।

ब्रिटेन के रियलिटी शो ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025’ में भारत की 9 साल की बिनीता छेत्री ने इतिहास रच दिया है। असम की रहने वाली बिनीता ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से न सिर्फ शो के फिनाले तक का सफर तय किया, बल्कि सेकेंड रनर-अप बनकर देश का मान भी बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि ने भारत ही नहीं, दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया है। बिनीता की सफलता पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी उन्हें बधाई दी है और उनके हुनर की सराहना की है। इस मौके पर आइए जानते हैं कि कौन हैं बिनीता छेत्री?

कौन हैं बिनीता छेत्री?

बिनीता असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजन की रहने वाली हैं। वह 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। ऑडिशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह शो जीतकर क्या करेंगी, तो मासूमियत से बोलीं थीं, "मैं एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती हूं।" उनका ये जवाब वहां मौजूद लोगों का काफी पसंद आया था।

ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025' में सेकेंड रनर-अप बनीं बिनीता

असम की 9 साल की बिनीता छेत्री ने ब्रिटेन के फेमस रियलिटी शो 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025' में अपने डांस से सबको रिझा दिया। वह इस शो की सेकेंड रनर-अप बनीं और इस उपलब्धि के साथ भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। वायरल हो रहे वीडियो में जब शो के होस्ट ने बिनीता के नाम की घोषणा सेकेंड रनर-अप के रूप में की, तो तालियों और सीटियों से पूरा स्टूडियो गूंज उठा। 9 साल की बिनीता ने हाथ जोड़कर दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा, "मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव है।"

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने दी बधाई

इस खास मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी बिनीता के फैन बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिनीता के डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शान के लिए डांस करते हुए। ब्रिटेन्‍स गॉट टैलेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई। उनके प्रदर्शन ने ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।”   यह भी पढ़ें:  Netflix से जल्द होगी इन 5 फिल्मों की छुट्टी, साउथ और हिंदी मूवीज भी लिस्ट में शामिल

31 मई को हुआशथा ग्रैंड फिनाले

ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 मई को यूके में आयोजित हुआ। इस बार की प्रतियोगिता में विजेता बने ब्रिटिश जादूगर हैरी मोल्डिंग, जिन्हें करीब 2.89 करोड़ रुपये का इनाम और रॉयल वैरायटी परफॉर्मेंस में प्रस्तुति का मौका मिला। वहीं, दूसरा स्थान एलईडी डांस ग्रुप 'द ब्लैकआउट्स' को मिला और तीसरे स्थान पर रहीं भारत की बिनीता छेत्री। यह भी पढ़ें: Rana Naidu Season 2 का ट्रेलर कब होगा रिलीज? Netflix ने बताई डेट  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.