Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

करणवीर ने विवियन पर कीचड़ फेंक कर निकाली फ्रस्टेशन, Bigg Boss 18 के घर में मची छीछालेदर

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट प्रोमो में करणवीर को अपने भाई विवियन पर कीचड़ फेंककर फ्रस्टेशन निकालते हुए देखा गया है। टाइम गॉड वाले टास्क में करणवीर पहले ही विवियन को हर्ट कर चुके हैं। इस बात को खुद विवियन ने कॉन्फ्रेशन रूम में बिग बॉस से शेयर किया था।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’को शुरु हुए एक महीना हो गया है। इन एक महीने मे लोगों ने एक-दूसरे को अच्छे से पहचान लिया है। बिग बॉस के घर में लोगों के बीच दोस्ती, प्यार और तकरार देखने को भी मिल गई है। समय के साथ साथ लोगों एक-दूसरे को अच्छे से पहचान रहे हैं। बिग बॉस भी कई टास्क ऐसे कराते हैं जिनसे लोगों को बिग बॉस के घर में बने रिश्तों में क्लियरिटी मिलती रहती है। ‘बिग बॉस 18’ का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें कीचड़ से लोगों को अपनी फ्रस्टेशन निकालते हुए देखा गया है।

बिग बॉस में हुआ फ्रस्टेशन टास्क

‘बिग बॉस 18’के प्रोमो में दिखाया गया है कि आने वाले एपिसोड में एक टास्क होने वाला है जिसमें कंटेस्टेंट्स अपनी फ्रस्टेशन कीचड़ डालकर निकालेंगे। वीडियो में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस बोलते हैं कि आप सबके बीच कुछ ऐसे रिश्ते हैं जो घर में काफी मशहूर हैं। मैं एक-एक करके कुछ रिश्ते अनाउंस करूंगा और उसके बाद मैं घरवालों को बुलाऊंगा और ये बताना होगा कौन सबसे पहले फिसलेगा, कौन इस रिश्ते का कीचड़ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ईशा पर फेंका गया कीचड़

बिग बॉस के घर में अविनाश, ईशा और एलिस साथ बैठे दिखते हैं और करण वीर बोलते हैं कि इस रिश्ते की टूटने की वजह बनेगी ईशा क्योंकि रजत को उसके भाई माना था और जब जेल से रजत ने कहा था कि उसे क्लॉस्ट्रोफोबिक है तो रजत का ही नाम लिया और जब वो अंदर गया तो उसके जाने पर खुश भी हुई। इसके बाद करण वीर, ईशा पर कीचड़ डालते हैं।

शिल्पा खुद का डिसीजन नहीं ले पाती हैं

करणवीर के बाद शिल्पा, अविनाश पर कीचड़ डालती है और कहती हैं कि बहुत बार मैंने देखा है कि विवियन कई बार उसको समझाने की कोशिश करता है। अविनाश की इमैच्योरिटी दिख जाती है। इसके बाद विवियन बोलते हैं कि मैं सबको सलाह देना चाहूंगा कि ये फालतू की बातें छोड़ो और जो आप यहां करने आए हैं उसे करें। इसके बाद वह बोलते हैं कि करण ही इस रिश्ते का कीचड़ है और शिल्पा उनकी बातों में आ जाती हैं। इसके बाद वह करण पर कीचड़ डालते हैं।

यह भी पढ़ें: Deepika-Ranveer Daughter Photo and Name: दीपिका और रणवीर ने शेयर किया बेटी के नाम के साथ पहली फोटो 

करण ने विवियन पर डाला कीचड़

विवियन की बातों में आकर शिल्पा जब करण पर कीचड़  डालती हैं तब करण भी अपने वन लाइनर बोलना शुरु कर देते हैं। करणवीर, विवियन को जवाब देते हुए बोलते हैं कि मैं लवे शिक्वे सी लेता हूं, चंद घड़ियां जी लेता हूं। एक बार मान लूं किसी को दोस्त तो उसके हाथ से जहर भी पी लेता हूं। इसके बाद वो विवियन पर कीचड़ फेंक कर अपनी फ्रस्टेशन निकाल देते हैं।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर की दोबारा से होगी टक्कर, पिछले गेम में एक की वजह से टूटा था दूसरे की मां का सपना

First published on: Nov 01, 2024 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.