Bigg Boss Contestant Road Accident: हाल ही में बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार के साथ एक हादसा हुआ है जिसमें वो बाल-बाल बची हैं। अब उनके बाद बिग बॉस देखने के शौकीन लोगों को उसके कंटेस्टेंट से भी एक अलग सा लगाव हो जाता है। हाल ही में बिग बॉस फैन के लिए एक बुरी खबर आई है कि रियलिटी शो के पॉपुलर एक्स कंटेस्टेंट के साथ बहुत ही खतरनाक हादसा हुआ है। हादसे की फोटो सामने आई हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि कार की हालत बहुत खराब हो गई है। ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक रहा होगा। अब सवाल ये उठता है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट सुभाश्री रायगुरु का क्या हाल है?
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट का भयानक एक्सीडेंट
तेलगु के ‘बिग बॉस सीजन 7’ (Bigg Boss Telugu 7) की कंटेस्टेंट सुभाश्री रायगुरु (Subhashree Rayaguru) के साथ एक भयानक हादसा हुआ है। एक्ट्रेस का 6 अक्टूबर को हैदराबाद के नागार्जुन सागर एरिया के पास एक्सीडेंट हुआ था। हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि ये हादसा कैसे हुआ है।
While Going for “Bhim Bhumi Ki Jai” shoot, heroine Subhashree Rayaguru car got into an accident. She is absolutely fine. With Grace of God nobody got harmed. The opposite side bike rider was fully drunk & hit the car straight from the opposite. pic.twitter.com/AGGuZCmUsl
— The Pioneer South (@FeaturesPioneer) October 6, 2024
यह भी पढ़ें:Tulsi Kumar हादसे का शिकार, शूटिंग करते समय अचानक सिंगर के ऊपर गिरा होर्डिंग
कैसी हैं एक्ट्रेस?
अब सभी ये जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस सुभाश्री कैसी हैं। जाहिर है गाड़ी की ऐसी हालत हो गई है तो सोचना लाजमी है कि जिसका एक्सीडेंट हुआ है उसे कितनी चोट लगी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक सवार आदमी जो नशे में धुत था उसकी टक्कर एक्ट्रेस की गाड़ी से हो गई थी। वो आदमी अपोजिट साइड से आ रहा था और गाड़ी तो टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। बाइक सवार को तो थोड़ी चोट जरूर लगी है। लेकिन गाड़ी और बाइक दोनों ही चकनाचूर हो गई है।
किसकी थी कार
जान लें कि सुभाश्री रायगुरु काम के सिलसिले में जा रही थीं। वो जिस गाड़ी से सफर कर रही थीं वो उनकी नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस की थी। ऐसे में गाड़ी के यूं क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से तगड़ा नुकसान हुआ है। सुभाश्री रायगुरु के काम की बात करें तो वो तेलुगु बिग बॉस 7 का हिस्सा थीं। इसके अलावा वो कई तेलुगु फिल्म में भी वो नजर आ चुकी हैं। उनकी फिल्मों के नाम Amigos, Rudraveena और Katha Venuka Katha हैं जो हिट रहीं और इनसे उन्हें खास पहचान मिली।
यह भी पढ़ें: रेखा के पति ने सुसाइड नोट में किया था चौंकाने वाला खुलासा, एक्ट्रेस पर लगे थे मुकेश की मौत के आरोप