Bigg Boss Rumor Couples: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस रविवार 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी नए चेहरे दिखाई देंगे। कुछ प्रेम कहानियां भी दिखाई दे सकती हैं। बात प्रेम कहानी की चल रही है तो आज हम आपको पुराने सीजन के उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो कपल बनते-बनते रह गए और अब एक-दूसरे से दोस्ती निभा रहे हैं।
ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा
बिग बॉस 18 में नजर आए ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को कोई भला कैसे भूल सकता है? दोनों शुरुआत से शो के आखिर तक एक-दूसरे के साथ रिश्ता निभाते नजर आए थे। फैंस ने दोनों को कपल तक कहा लेकिन अविनाश और ईशा खुद को अच्छे दोस्त बताते रहे।
करणवीर मेहरा और चुम दरांग
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी अपने रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में रहे थे। दिलचस्प बात ये है कि दोनों कपल तो नहीं बन सके लेकिन दोस्ती आज भी बखूबी निभा रहे हैं।
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 में नजर आए थे। दोनों पहले से दोस्त थे और माना जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि अंकित और प्रियंका ने घर के बाहर आकर भी सिर्फ दोस्ती तक रिश्ते को सीमित रखा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी Mike Tyson की एंट्री, क्या 5 महीने घर में कैद रहेंगे बॉक्सिंग चैंपियन?
मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी
एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में नजर आए थे। शो के दौरान मन्नारा ने कई बार हिंट दिया था कि उनके दिल में मुनव्वर के लिए फीलिंग्स हैं लेकिन कॉमेडियन ने उन्हें सिर्फ दोस्त तक ही सीमित रखा था।