TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss OTT 3: दोस्त के पति संग शादी रचाने वाली को मिला नया प्यार, कहीं टूटे न ‘अरमान’!

Bigg Boss OTT 3 Kritika malik: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में रिश्ते बदलने में समय नहीं लगता है और कई पुराने रिश्ते भी घर में आने के बाद टूट जाते हैं। इस सीजन में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ आए हैं। इस बीच कृतिका ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं। बिग बॉस के घर में कृतिका के सपनों में अरमान के अलावा कोई और आने लगा है, जिसके बारे में वो खुलकर बता रही हैं।

Bigg Boss OTT 3 Kritika malik: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और पहले ही वीक में घरवालों ने धमाका मचा दिया है। इस बार शो में जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ आए हैं। पायल और कृतिका दोनों सौतनें और दोनों बहनों की तरह रहती हैं और अपने वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब इस तिगड़ी ने साथ में बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है और इनकी एंट्री पर कई सेलेब्स अपने नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं और कुछ ने मजे भी लिए। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका को नया प्यार मिल गया है और उन्होंने खुद इसके बारे में शो में बताया है।

क्या बोलीं कृतिका 

इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं और कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने शो में हिस्सा लिया है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' में यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी  बीवी कृतिका मलिक  ने इस बार कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कृतिका ने कहा कि उसके सपने  में बिग बॉस आए हैं। शो में 'बाहरवाला' बनकर आने वाली सना सुल्तान का बर्थडे था और ऐसे में कृतिका बिग बॉस से केक देने की रिक्वेस्ट करती हैं। वो आगे कहती है कि बिग बॉस का दिल पत्थर का नहीं है।

कृतिका के सपने में कौन?

इतना ही नहीं आगे कृतिका बोलती है कि बिग बॉस को उन्होंने सपने में देखा था, वो उसके सपने में आए थे। उसके बाद वो कहती है, 'बिग बॉस 6 फीट लंबे और काफी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी वाले हैं और इस इस सीजन में उन्हें लगता है कि वो ही उनके सबसे करीब है।' कृतिका के चेहरे पर इस समय एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी।

दोस्त के पति से रचाई शादी

बता दें कि कृतिका ने अपनी दोस्त पायल मलिक के पति अरमान से भागकर शादी की थी।  पायल इस बारे में बता चुकी हैं कि कृतिका उनके बेटे के बर्थडे पार्टी में आई थीं और उसके बाद वो 7 दिनों तक उनके घर पर ही रूक गई थीं। इस बीच ही पायल की नाक के नीचे कृतिका और अरमान एक-दूसरे के करीब आ गए। इन दोनों को प्यार हो गया था और फिर उन्होंने पायल को बिना बताए शादी कर ली थी। यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर की दर्दनाक मौत, Pirates Of The Caribbean स्टार को जिंदा निगल गई शार्क  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.