Sana Makbul On Naagin 7: बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले हो गया है और इसी सीजन की ट्रॉफी एक्ट्रेस सना मकबूल के हाथ लगी है। ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल घर से बाहर आ गई है और अब हर कोई जानना चाहता है कि वो किस शो में नजर आएंगी। सना को फैंस के सपोर्ट ने जीताया है और वो अब उन्हें जल्द ही अगले शो में देखना चाहते हैं। इस बीच खबर है कि सना अब जल्द ही एकता कपूर के शो नागिन 7 में नजर आ सकती हैं।
एकता कपूर को मिली नई नागिन?
एकता कपूर की तरफ से अभी ऐसी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है, कि नागिन 7 (Sana Makbul On Naagin 7) में कौन नागिन बनी दिखने वाली हैं। इस बीच कई हसीनाओं के नाम सामने आए हैं, मगर अब चर्चा है कि सना मकबूल नई नागिन बनी दिख सकती हैं। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद इंटरव्यू में सना मकबूल से जब पूछा गया कि क्या वो नागिन तकना चाहेंगी?
यह भी पढ़ें:शूटिंग के बीच एक्ट्रेसेस को अचानक चूमने लगा डायरेक्टर, वीडियो लीक होने पर एक हीरोइन ने सुनाई आपबीती
सना ने जाहिर की अपनी इच्छा
सना मकबूल ने इस सवाल के जवाब में पहले तो एकता कपूर का नाम लेती हैं और फिर कहती हैं कि पता नहीं। मुझे अब तक नागिन का ऑफर तो नहीं हुआ है, मगर मैं नागिन जरुर करना चाहूंगी। सना ने तो अपनी इच्छा जाहिर कर दी है, अब देखना कि एकता कपूर उन्हें अपने शो में कास्ट करती हैं या नहीं। हालांकि शो के दौरान भी सना को कई बार रणशौरी नागिन बोलते नजर आए हैं।
तेजस्वी प्रकाश बनी थीं नागिन
बता दें कि अगर सना मकबूल एकता कपूर के शो नागिन 7 (Sana Makbul On Naagin 7) में लीड रोल निभाती दिखाई देती हैं, तो इसमें कुछ नया नहीं होगा। सना मकबूल से पहले बिग बॉस 15 की विनर रह चुकीं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 का ऑफर मिला था। ऐसे में दर्शक भी कयास लगा रहे हैं कि सना मकबूल नागिन 7 में अहम रोल में नजर आ सकती हैं।