Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के विनर का ऐलान हो गया है। सना मकबूल (Sana Makbul) इस सीजन की विनर बनी हैं। ट्रॉफी जीतते ही सना के चेहरे पर जीत की खुशी साफ नजर आ रही है। सना ने अपने ही दोस्त नैजी को हराकर चमचमाती ट्रॉफी (Bigg Boss OTT 3 Winner) अपने नाम कर ली है और साथ में जीत की प्राइज मनी भी। कहीं न कहीं सना का कॉन्फिडेंस उनकी जीत की वजह बना, जैसा कि वो डे वन से ही कह रहीं थी कि वो घर में सिर्फ जीतने के लिए आई हैं। मकबूल ने रणवीर शौरी और नैजी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत का ताज अपने नाम किया है।
नैजी से थी कांटे की टक्कर
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में शानदार गेम खेला और जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वो पहले दिन से ही यही बोल रही थीं कि वो सिर्फ और सिर्फ जीतने के लिए आई हैं। वैसे तो विनर के दावेदार के रूप में शुरुआत से ही रणवीर शौरी को देखा जा रहा था, लेकिन फिनाले से कुछ ही घंटे पहले वो घर से बाहर हो गए।
ऐसे में सना के सामने अगर कोई था तो वो नैजी जिन्हें वो अपना दोस्त कहती हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।
बिग बॉस भी शायद सना को विनर बनाना चाहते थे
अगर हम यूं कहें कि बिग बॉस भी शायद यही चाहते थे कि सना ही विनर बने तो कुछ गलत न होगा। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब सना ने ‘बाहरवाला’ का सीक्रेट सभी के सामने एक इशारे से खोल दिया था, तो भी बिग बॉस ने उन्हें ही दोबारा ‘बाहरवाला’ चुना। ऐसा करने से वो एविक्ट होने से सेफ रहीं। वहीं जब घर में लास्ट टास्क था जिसमें घरवालों को किसी एक को वोट देकर घर से बाहर करना था तो भी टीम भी मेकर्स ने कुछ ऐसे ही बनाई थी कि सना सेफ रहे। अब ऐसे में कयास लगाना कुछ गलत तो नहीं है।